रामबाग पोलो ने एक गोल से जीता महाराज पृथी सिंह ऑफ बारिया कप

The Chief Guest Admiral Madhvendra Singh giving the trophy to the winning Rambagh Polo team

जयपुर। गुलाबी शहर में हाल ही में शुरु हुए जयपुर पोलो सीजन 2025 के अंतर्गत महाराज पृथी सिंह ऑफ बारिया कप का फाइनल रविवार को राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर खेला गया। यह मुकाबला टीम रामबाग पोलो और कैवेलरी रॉयल एन्फील्ड के बीच खेला गया, जिसमें रामबाग पोलो ने 7-6 के स्कोर से कैवेलरी रॉयल एन्फील्ड को शिकस्त देकर कप अपने नाम कर लिया। मैच में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (एमवीपी) का खिताब टीम रामबाग पोलो से ध्रुव पाल गोदारा ने जीता। 

 इस अवसर पर पूर्व नौसेना प्रमुख, एडमिरल माधवेन्द्र सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री, बीना काक विशिष्ट अतिथि रहीं। उन्होंने मैदान में बॉल फैंक कर मैच को प्रारंभ कराया। 

विजेता टीम रामबाग पोलो से शमशीर अली ने 4 गोल और ध्रुव पाल गोदारा ने 3 गोल से टीम को जीत दिलाई। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों में आर के सिद्धांत सिंह और सलीम आजमी भी शामिल रहे। इसी प्रकार, कैवेलरी रॉयल एन्फील्ड से डेनियल ओटामेंडी ने 4 गोल किए। मेजर अनंत राजपुरोहित और नवीन सिंह ने 1-1 गोल किया। टीम से मेजर एमएस चौहान भी खेले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन