संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो वर्ष का कार्यकाल विकसित और उत्कृष्ट राजस्थान को समर्पित, नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन, विकास और विश्वास के दो वर्षों ने प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की ठोस शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमने आमजन से जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था, उनमें से 70 प्रतिशत कार्य दो वर्ष में ही कर चुके हैं। दो वर्षों की बजट घोषणाओं में से 73 प्रतिशत घोषणाएं या तो पूर्ण हो चुकी है या प्रगतिरत हैं।  श्री शर्मा शुक्रवार को ओ.टी.एस के भगत सिंह मेहता सभागार में राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के बेस्‍ट परफॉर्मर स्‍टेट की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदेश 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान, 5 योजनाओं में द्वितीय स्थान और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता, मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है।  राज्य सरकार ने दो वर्षों में पेयजल योजनाओं को दी गति मुख्यमंत्री ने कहा कि गत सरकार ने ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना को अटकाए रखा। यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल...

सरकार के दो साल पूरे: ओटीएस से विकास रथों को किया रवाना, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं—‘अभी तो ये सिर्फ़ ट्रेलर है’”

चित्र
जयपुर। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आज ओटीएस से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रथों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने दो वर्षों में आम जनता के लिए अनेक महत्वपूर्ण और प्रभावी योजनाएँ लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारी डबल इंजन की सरकार ने जनता को लगातार राहत देने का काम किया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच साल में आधा काम भी नहीं किया, जबकि हमने दो साल में ही अपने वादों को धरातल पर उतारकर दिखाया है।” दिया कुमारी ने महिला सुरक्षा, किसानों के लिए सशक्त नीतियाँ, उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण, युवाओं को रोजगार, सड़क एवं जल योजनाएँ तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार के कामों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज रवाना किए गए विकास रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर बताएंगे कि सरकार ने किस प्रकार विकास की धारा बहाई है। “ये तो सिर्फ़...

राज्य सरकार के दो वर्ष: नवाचार दिवस-स्टार्टअप कॉन्क्लेव, नवाचार ही अर्थव्यवस्था और समाज के विकास के इंजन

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नवाचार की शुरूआत जिज्ञासा से ही होती है और तेज गति से बदलती दुनिया में नवाचार ही हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे समाज के विकास का सच्चा इंजन है। उन्होंने कहा कि युवाओं के आगे बढ़ने से ही देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। यह सुखद है कि आज राजस्थान के युवा तकनीक में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि युवा नवाचार के क्षेत्र में आगे आएं, सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम सब मिलकर राजस्थान को तकनीक और नवाचारों के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाएंगे।  श्री शर्मा शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप कॉन्क्लेव‘ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह हमारी रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की क्षमता का उत्सव मनाने का दिन है। यह कार्यक्रम हमारे विचारों, रचनात्मकता और डिजिटल तकनीक में तेजी से आगे बढ़ते राजस्थान की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है।  आईस्टार्ट राजस्थान से 7 हजार 200 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत मुख्यमंत्री ने कह...

मुख्यमंत्री ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे विकास रथ, जनकल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के विकास का पहिया बिना रुके, बिना थमे आगे बढ़ रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को अपने कामों का हिसाब दें। इसीलिए हमारी सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि विकास रथ हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन जनल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस पहल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें। राज्य सरकार इन सुझावों को आगामी बजट में समाहित करेगी।  दो साल में पूरे किए 70 प्रतिशत वादे मुख्यमंत्री ने कहा कि हमन...

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मीडिया विभाग की वर्चुअल बैठक का हुआ आयोजन, प्रदेश की टीम और सभी जिला मीडिया संयोजक जुड़े

चित्र
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग की आज एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता और जयपुर उत्तर जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज  ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और आगामी जनसम्पर्क कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।  अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लगातार दो वर्षों तक जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए राज्यभर में तेजी से विकास कार्य किए हैं। उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 200 विकास रथ हर विधानसभा में जाएँगे । मीडिया विभाग प्रदेश टीम और  सभी जिला संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि सभी विधानसभा में विकास रथों के साथ संयोजन बैठा कर ज़्यादा से ज़्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित करे । प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश मीडिया टीम और जिले के सभी मीडिया संयोजको के द्वारा संयोजन करके मण्डल स्तर और  200 विधानसभा तक विकास रथों के माध्यम से जन जन ...

प्रवासी राजस्थानियों का वैश्विक महाकुंभ बना जयपुर, विकास के नए दौर में पहुंचा राजस्थान

चित्र
राजस्थान पर सबका भरोसा क्योंकि यहां हर वादा निभाया जाता है - केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल राजस्थान भक्ति, शक्ति और लक्ष्मीपुत्रों की धरती, मातृभूमि का कर्ज चुकाने राजस्थान में निवेश के लिए आगे आएं प्रवासी - राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे खुशहाल और आधुनिक राजस्थान के निर्माण में सहभागी बनें प्रवासी राजस्थानी - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में जयपुर के जेईसीसी सभागार में प्रदेश के पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 के ऐतिहासिक समारोह का बुधवार को भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री  सी.आर. पाटिल, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा सहित कई नामी उद्योगपति, देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानी एवं गणमान्यजन उपस्थि...

सोशल मीडिया वॉरियर्स पार्टी के मजबूत स्तंभ योजनाओं के प्रचार-प्रसार, पार्टी को सशक्त करने में निभा रहे अहम भूमिका - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सूचना क्रांति के युग में सोशल मीडिया जनता के बीच पहुंचने का सशक्त और सुगम माध्यम है। सोशल मीडिया जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सोशल मीडिया वॉरियर्स के समर्पण और कर्मठता के कारण पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त करने में सहयोग मिला। मुख्यमंत्री रविवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र, दुर्गापुरा में भाजपा की सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट-2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं से बनें संकल्प पत्र का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है। लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में करीब 70 फीसदी संकल्प पत्र के वादों को पूरा भी कर लिया गया है। भाजपा सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को बिना भेदभाव के 28 करोड़ रुपए दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में पेपर लीक हुए जिससे युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात हुआ। जबकि भाजपा की सरकार में एक भी पेपर...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, मेयर और प्रधान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रधान, मेयर, चैयरमेन, डेयरी चैयरमेन, कॉपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष और विधायक प्रत्याशियों के साथ आगामी निकाय एवं पंचायतीराज चुनाव की तैयारी तथा संगठनात्मक जिम्मेदारी को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कार्यकर्ता को काम और सम्मान के साथ जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी वर्गों को संगठन और चुनावी प्रक्रिया में उचित प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए पार्टी प्रयास कर रही है।  मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और पार्टी को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि इस बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं के अनुभव का लाभ संगठन को जरूर मिलेगा। साथ ही, उन्होंने आने वाले समय में विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों में सभी की सक्रिय सहभागिता की अपील की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करनी है, इसलिए दो वर्षों में हमारी सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उन्हें जनता तक पहुंचाएं, क्योंकि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्...

राज्य के सर्वांगीण विकास में राजस्व की भूमिका अहम, वृद्धि हेतु बनाएं लक्ष्य आधारित कार्ययोजना - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस दिशा में विभिन्न विकास परियोजनाएं और जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने और जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्बाध संचालन में राजस्व अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समर्पित होकर कार्य करें। श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आबकारी, परिवहन, कॉमर्शियल टैक्स तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 लाख 69 हजार 627 करोड़ रुपये के राजस्व अर्जन का लक्ष्य रखा गया था। इसे हासिल करने के क्रम में नवम्बर माह तक कुल 84 हजार 746 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आगामी तिमाही में राजस्व वृद्धि के लिए लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।  जीएसटी की दरों में कमी का ला...

राजस्थान में कांग्रेस ओबीसी संगठन की बड़ी बैठक सम्पन्न, आगामी चुनावों में ओबीसी नेताओं को अधिक महत्व देने पर जोर

चित्र
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं संभागीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्षों की संयुक्त संगठनात्मक बैठक प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई और कहा की हमने ओबीसी की अति पिछड़ी और छोटी जातियों को भी संगठन में जोड़ने का काम किया है और आगामी कोई से भी चुनाव हो उसमें ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी महत्व देना होगा, तभी हम सत्ता में वापसी कर सकते हैं। और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली महारैली में ओबीसी कांग्रेस से लगभग 2500 पदाधिकारी जाएंगे। इस बैठक के मुख्य अतिथि, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जुली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आपके हक और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए मैं सदैव आपके साथ हूँ। आपकी कोई भी समस्या हो, जो विधानसभा में उठाने लाइक है, वह मुझे बताए, मैं उसे विधानसभा में उठाऊंगा। ओबीसी के पदाधिकारियों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। बैठक के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा की हमें महापुरुषों की जीवनियों को पढ़ना चाहिए जिससे हमारी सोच में परिवर्त...

लायंस क्लब जिला 3233E1 ने CA सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय ‘बेस्ट प्रेसिडेंट 2024-25’ सम्मान पर किया

चित्र
लायंस क्लब जिला 3233E1 ने आज खाटू श्याम जी में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233E1 की द्वितीय कैबिनेट बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपयी ने मुख्य अतिथि पीडीजी लायन सुमेर जैन जी के कर कमलों द्वारा सीए सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त 2025 अध्यक्ष  के रूप में सराहनीय कार्य सम्मान के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान प्रदान किया गया।  इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए उन्हें उस समय की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट Fabrício Oliveira द्वारा प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया, जिसमें उनके नेतृत्व, सेवा कार्यों और वर्षभर की उपलब्धियों की सराहना की गई है। साथ ही उन्हें इंटरनेशनल सम्मान प्रतीक रूपी पिन भी लगायी गई।  सम्मान प्राप्त करते हुए CA सचिन कुमार जैन ने कहा कि यह क्षण उनके लिए गर्व और गहरा संतोष देने वाला है। उन्होंने अपनी टीम, मार्गदर्शकों और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, यह बताते हुए कि यह सम्मान सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और यह उपलब्धि पूरे जिले की है।  उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भी वही ऊर्जा, समर्पण और सेवा-भाव के साथ समाजहित में कार्य जारी रहेगा। वे वर्...

डोटासरा जी जब मंत्री थे, तब उनकी कोई सुनता था या नहीं सुनता था, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, भाजपा सरकार में सबकी सुनी जाती है, अधिकारी करते है कार्य:— झाबर सिंह खर्रा

चित्र
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि सुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया। कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर संवाद कर त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई प्रारंभ करने का निर्णय सराहनीय है। इससे कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान में तेजी आएगी। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक कार्यकर्ता की समस्या का समाधान किया जाए, क्योंकि पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित फॉलोअप अत्यंत आवश्यक है, अत: सुनवाई में प्राप्त प...

रोड सेफ्टी को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सक्रिय, पीडब्ल्यूडी के 15 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया शुभारंभ

चित्र
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज भारतीय राजमार्ग अभियन्ता अकादमी, नोएडा (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं के लिए आयोजित “रोड सेफ्टी ऑडिट” ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए सभी प्रशिक्षुओं को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण नए नवाचारों और तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करेगा। दिया कुमारी ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले से निर्मित सड़कों और भविष्य में बनने वाले मार्गों में सुरक्षा के बेहतर उपाय शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क निर्माण में जनता की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के अचान...

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं व जनता के मुद्दों और जनसमस्याओं को सुना , कहा—समर्पण और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति

चित्र
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और जनसमस्याओं को विस्तार से सुना। दिया कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण और जनता का विश्वास सरकार के लिए ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है, जो निरंतर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजस्थान के विकास को नई गति देने के लिए संगठन और सरकार के बीच मजबूत तथा सुचारु समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप नीतियों को मजबूत करना, जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और प्रदेश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी, प्रदेश महामंत्री श्री श्रवण सिंह बगड़ी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति मिर्धा जी व श्रीमती सरिता गेना उपस्थित रहे।