संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेहा शेखावत ने जीता मिस इंडिया ग्लैम व सुमन ब्याडवाल ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 का खिताब, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत ने पहनाया विजेताओं को ताज

चित्र
रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एस.के.जे. ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले भव्य रूप से संपन्न 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने दिखाया टैलेंट भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया रहे शो के मीडिया पार्टनर  जयपुर। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एस.के.जे. ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 का ग्रांड फिनाले अनंता रिसोर्ट जयपुर के भव्य बेन्क्वीट हॉल में संपन्न हुआ। 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने रैंप पर मंदाकिनी साड़ीज, रामाज् कुर्तीज , बौद्धी ट्री के डिजाइनर आउट फिट्स के साथ एस के जे ज्वैलर्स की गोल्ड एवं रियल डायमंड ज्वैलरी को शो केस किया। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत,  राजस्थान खादी बोर्ड के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, और बिग बॉस फेम मनु पंजाबी,...

जिफ के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट में विभिन्न विषयों पर होंगी चर्चाएं, शिरकत करेंगी अनेक फिल्मी हस्तियां

चित्र
जयपुर। शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा।  जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5.00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। पहले दिन सुबह 12 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से ‘चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स’,  फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स तथा शाम 4 बजे से ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’  विषय  पर चर्चाएं होंगी। इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक  विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान...

जिफ के दौरान फिल्मों से मानसिक योग थीम पर होगी 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग, तनाव भरे दौर में शांति के नाम जिफ का अनूठा प्रयास

जयपुर। इन दिनो समाज में क्रोध, अहिंसा, तनाव और मानसिक सेहत से जुड़ी परेशानियां गम्भीर रूप से बढ़ रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल इस बार कुछ चुनिंदा ऐसी फ़िल्में दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है, जो ‘मानसिक योग’ थीम पर आधारित होगी। शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे 15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मानसिक योग थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्मोत्सवों के इतिहास में पहली बार जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है, जिसका नाम है ‘फिल्मों से मानिसक योग’। इसके लिए पिछले चार महीनों तक ज्यूरी के साथ मिलकर इन फिल्मों का चयन किया गया है। फैस्टिवल के दौरान 7 से 9 जनवरी को GT Central ऑयनॉक्स के ऑडी-5 ‘इनसिगनिया’ में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस थीम पर भारत सहित दुनियां के 4  देशों  कनाडा, ईरान, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल्मकारों की ऐसी कुल 28  फिल्मों  की स्क्रीनिंग की जाएगी जिन्हें देखकर व्यक्ति के मन मस्तिश्क को सुकून और शांति की अनुभू...

रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एसकेजे ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग हुई शुरू

चित्र
जयपुर। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एसकेजे ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 के पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग सोमवार को अनंता रिसोर्ट परिसर में प्रारंभ हुई। इस दौरान मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक और अन्य सहयोगियों ने मिस एंड मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स को सैश पहनाकर वेलकम किया। फोटो शूट्स के बाद हुई वेलकम सेरेमनी में सभी मॉडल्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया और मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ताज अपने नाम करने के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बताया। इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर पवन टांक के अनुसार मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-4 के ग्रेड फिनाले के लिए देश भर से टॉप 40 चुनिंदा प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट चुना गया है। ग्रूमिंग सेशंस के दौरान इन्हें सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैदर अली एंड टीम द्वारा कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कॉन्फिडेंस इंप्रूवमेंट के अलावा विभिन्न एक्सपर्ट्स द्वारा पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि फिनाले शो में हर प्रतिभागी अपना बेस्ट प्रेजेंटेशन दे सके। 28 दिसंबर...

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने अपनी बिटिया ओजस्वी अग्रवाल शादी में पहुचाएं बहू बेटियों के सम्मान के लिए संदेश

चित्र
जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य एवं नासा संस्था की संस्थापक संगीता गर्ग ने अपनी बिटिया ओजस्वी अग्रवाल की 9 दिसम्बर को हुई शादी में समाज में निरन्तर हो रहे परिवारों के विघटन की स्थिति को देखते हुए उसे दूर करने की दृष्टि से एक विशेष पहल की।  समाज हित की दृष्टि से इस अद्धभुत पहल में उन्होंने इस शादी में बहू बेटियों को संदेश देने के लिए अपने विचारों को अपनी सोच को बिटिया की चूनरी पर गढ़ दिया जिसमें लिखा था "बहु बेटी एक समान, होती है दो कुल का मान" और साथ ही साथ शादी में ऐसे स्लोगन लिखे पोस्टर्स और तख्तियों को सजावट का हिस्सा बना दिया था , जिसमें समाज के नाम संदेश लिखे हुये थे। बहु बेटी एक समान, होती है दो कुल का मान  बहू बेटी एक समान, दोनों को दो बराबर ज्ञान ! बहु बेटी एक समान, रखती है दो कुल का ध्यान  बहु बेटी एक समान, देना दोनों को सम्मान ,होती है दो कुल का मान बेटी है पिता का गौरव, मां का अभिमान, पत्नि बन होती पति का स्वाभिमान, बहु बन करे सास ससुर का सम्मान पिता का गौरव, मां का अभिमान! पति का स्वाभिमान, सास ससुर का सम्मान इस तरह के पोस्टर को शादी की ...

जोधपुर जिले के भूंगरा गांव के पीड़ितों के संबल के लिये आर्थिक मदद की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जताया आभार

चित्र
जोधपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जोधपुर जिले के प्रवास पर भूंगरा(शेरगढ) पहुंचकर गैस सिलेंडर हादसा  पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। गैस सिलेंडर से हुई त्रासदी के पीड़ितों से भूंगरा में मिलते ही डॉ. सतीश पूनियां ने  पीएमओ से तत्काल सहायता के लिए निवेदन किया और पीएमओ ने निवेदन स्वीकार कर शीघ्र ही पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भूंगरा के पीड़ितों के संबल के लिये प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। सतीश पूनियां ने भूंगरा के पीड़ितों को सहायता राशि की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। वहीं, सतीश पूनियां ने घायलों के उपचार व परिजनों को संबल देने के लिये अपने एक माह का वेतन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और साथ ही तमाम भाजपा नेताओं ने आर्थिक संबल दिया है। सतीश पूनियां सहित तमाम भाजपा नेताओं ने पीड़ितों से उनके गांव भूंगरा पहुंचकर संबल दिया, पिछले दिनों में अस्पताल में भी मुलाकात की थी। पीड़ितों के परिजनों को सतीश पूनियां, ...

पिंक रत्न से सम्मानित हुई शहर जानी मानी 151 प्रतिभाएं

चित्र
जयपुर। बेटी फाउंडेशन के तत्वाधान में जे आई टी कॉलेज जयपुर में पिंक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। बेटी फाउंडेशन की तरफ से हर वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में  देश विदेश से विभिन्न सख्शियतो ने हिस्सा लिया। बेटी फाउंडेशन के फाउंडर एवं डाइरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि  भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 151 प्रतिभाओं को  इस आयोजन में पिंक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गण मान्य हस्तियों ने  अपने अपने विचार व्यक्त किए। 

स्काल इंटरनेशनल के जयपुर चैप्टर की घोषणा, रीना चतुर्वेदी प्रेसिडेंट, राजीव कपूर वाइस प्रेसिडेंट और गुंजन सिंघल सेक्रेटरी नियुक्त

चित्र
जयपुर। स्काल इंटरनेशनल के तत्वावधान में गुरुवार को बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स ने अपने स्काल इंटरनेशनल चैप्टर जयपुर का गठन किया है। नई एक्जीक्यूटिव मेंबर की घोषणा जयपुर में दिल्ली रोड स्थित होटल फेयरमोंट में हुए। स्काल जयपुर चैप्टर में रीना चतुर्वेदी को प्रेसिडेंट, राजीव कपूर को वाइस प्रेसिडेंट, ऋषि मिगलानी को वाइस प्रेसिडेंट 2, गुंजन सिंघल को सेक्रेटरी, विक्रांत जैन को कोषाध्यक्ष, वरुण बहल को डायरेक्टर पीआर एंड कम्युनिकेशन, स्वयंतक माहेश्वरी को डायरेक्टर मेंबरशिप डेवलपमेंट, मॉनरिफ़ एविएट को डायरेक्टर यंग स्काल और विनीत जैन को डायरेक्टर इवेंट प्रोटोकॉल नियुक्त किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति स्काल इंटरनेशनल के इंडिया प्रेसिडेंट कार्लवेज भी मौजूद रहे जिन्होंने जयपुर चैप्टर की नवनियुक्त प्रेसिडेंट को शपथ ग्रहण करवाई। स्काल इंटरनेशनल के नेशनल सेक्रेटरी कृष्ण गोपालन, नेशनल ट्रेजर, रंजीत विग, नेशनल डायरेक्टर पीआर एंड कम्युनिकेशन, टेकला मायरा और स्काल पुणे के प्रेसिडेंट अविजीत चटर्जी भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जिनका मंच पर राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्क...

राष्ट्रीय कलाकर एसोसिएशन के कलाकारों की सऊदी अरब में होगी प्रस्तुति

चित्र
जयपुर। सऊदी अरब में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बॉलीवुड फेस्टिवल में हिस्सा  लेने के लिए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिन्हाज सोहाग्रवी ने बताया कि राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राजस्थान जन संपर्क मंत्री श्री सरवर मीर और टीम लीडर पूरन नाथ जी सपेरा के नेतृत्व में राजस्थान के 35 लोक संगीत के कलाकारों को  सउदी अरब में हो रहे अंतराष्ट्रीय फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह   राष्ट्रीय कलाकर एसोसिएशन के साथ साथ राजस्थान प्रदेश के लिए भी गौरव की बात सिद्ध होगी और इससे लोक संगीत के साथ साथ प्रदेश के कला तथा कलाकारों को भी बढ़ावा मिलेगा।

जिफ में बॉलीवुड के नामी निर्देशकों और कलाकारों की 6 वैबसीरीज़ की होगी स्क्रीनिंग

चित्र
जयपुर। जयपुर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल कई मायनों में अनूठा होगा। हाल ही में जिफ ने अपने टॉर्च कैम्पेन के माध्यम से भारत के महानगरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों के प्रति चेतना जगाई है। फैस्टिवल के दौरान जिस तरह इन फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी ठीक उसी तरह बॉलीवुड के नामी निर्देशकों द्वारा कई फेमस फिल्मी सितारों को लेकर अलग अलग विषयों पर बनाई गई 6 वेब सीरीज़ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।  जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि इनकी लांचिंग फैस्टिवल के दौरान 7 जनवरी को जी.टी. सैन्ट्रल स्थित ऑयनॉक्स में दोपहर 3.00 बजे से की जाएगी। इन निर्देशकों की वेब सीरीज़ की होंगी लांच रोहन सिप्पी की हिन्दी सीरीज़ ‘मिथ्या’। इस में हूमा कुरैशी, अवन्तिका देसाई, रजित कपूर जैसे चर्चित चेहरे विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे। विनय वैकुल की हिन्दी सीरीज़ ‘ब्रोकन न्यूज़’। इस  में जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे और श्रीया पलगांवकर ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया है। सचिन पाठक की हिन्दी वेब ‘रंगबाज़-डर की राजनीति’। इस में राजेश तैलंग, वि...

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के नवमें संस्करण की फिल्मों की पहली सूची जारी

चित्र
रिफ पेनोरमा 2023 की पहली सूची में  कुल 22  फिल्मों  का चयन  रेणुका शहाणे और अनंत महादेवन द्वारा अभिनीत फ़िल्म "फर्स्ट सेकंड चांस " होगी प्रदर्शित  राजस्थान के प्रतिक शर्मा द्वारा निर्देशित मैथिली फ़िल्म " लोटस ब्लूम्स"  होगी प्रदर्शित  जयपुर। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया ( नॉर्थ रीजन ) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां  संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आइनॉक्स,  क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम,  जयपुर में स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  - रिफ  2023 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी जिसमे कुल 22   फिल्में   रिफ पेनोरमा  में  आधिकारिक रूप से चयन कि गयी , जिसमे 9  फिल्में  फीचर फिल्म श्रेणी एवं 13 फिल्में  नॉन- फीचर  फिल्म श्रेणी  में  चयनित की गयी ,  जिसमें  फीचर फिल्म श्रेणी में  रविंद्र वेनशि द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फिल्म "माता - द मोने...

जिफ 2023 के लिये 6 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची जारी, 5 देशों की 32 फिल्मों का हुआ है चयन

चित्र
जयपुर। आगामी 6 से 10 जनवरी को आयोजित होने जा रहे देश दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन चुके और अपने पन्द्रहवें साल के जश्न की तैयारियों के चलते जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ ने चयनित फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी है. इस सूची में पांच देशों से प्राप्त 250 फिल्मों में से 32 फ़िल्में शमिल की गयी है. हम राजस्थान वासियों के लिए यह ख़ुशी का मौका है कि सोमवार को जारी की गई सूची में राजस्थान से 11 फिल्में शामिल हैं। इनमें राजस्थानी भाषा में बनी फूल लेंथ तीन फ़िल्में भी है शामिल। शॉर्ट फिक्शन फिल्मों में अनिरुद्ध जायमन की दा डार्क साइड, राजेश सेठ की दा आईज़, बिरेन्द्र राजबंश की उडक, तप्तेश कुमार मेवाल की वृक्ष, हेमन्त सीरवी की अनमोल धरोहर, गोडलिया  और सोच शामिल है। वहीं राजस्थान से डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मों में सुभाष प्रजापत की झाड़ू, डपली और हम शामिल है। फुल लैन्थ राजस्थानी भाषाई फिल्में भी हैं शामिल अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए लोकप्रिय राजस्थान से तीन फुल लैन्थ फीचर फिल्में हैं, जिनमें नीरज खण्डेलवाल की मिंज़र, दीपांकर प्रकाश की नानेरा और अनिल भूप की सुभागी शामिल है। ख़ास...

जयपुर से रवाना होकर गुहावाटी और कलकत्ता होते हुए चेन्नई पहुंचा जिफ का टोर्च केम्पियन.

चित्र
जयपुर। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाले पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म  फैस्टिवल में इस बार इंडियन पैनोरमा की 12 विभिन्न भारतीय भाषाई फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी।  इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में बनी विभिन्न भारतीय भाषाओं की 12 फिल्मों की इतने व्यापक स्तर पर  लांचिंग की जा रही है। इतना ही नहीं लॉंचिंग से पहले इन फिल्मों का देश के 7 शहरों में प्रमोशन अभियान भी चलाया जाएगा। इस कैम्पेन को ‘’टॉच कैम्पेन’ नाम दिया गया है। भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है  -  गंगाई एमरान टोर्च केम्पियन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गंगाई एमरान ने कहा की ये भारतीय सिनेमा और तमिल सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मौक़ा है. पहली बार किसी फेस्टीवल ने हमारे रीजनल सिनेमा के लिए एक नई पहचान गढ़ने और उसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी को  लेकर इसके लिए काम भी शुरू किया है. बातें तो बहुत होती है. काम बहुत काम होता है. इस जोखिम के लिए हनु रोज और जयपुर फिल्म फेस्टीवल बधाई के पात्र हैं. ये उत्तर और दक्षिण का मिलन है.  भारतीय ...

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के पहले ऑडिशन मे टेलेंट के साथ ग्लैमर्स लुक में 540 पार्टीसिपेट ने पेश की दावेदारी

चित्र
जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न -4 के लिए रखे गए पहले जयपुर ऑडिशन में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के ताज के लिए जबरदस्त क्रेज नज़र आया। वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में भव्य रूप से आयोजित ऑडिशन में जयपुर सहित पूरे राजस्थान की 540 मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एंड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में मिस एंड मिसेज कैटेगरी में अपने सेलेक्शन के लिए जजेज को इंप्रेस करते हुए दमखम दिखाया। रवि सूर्या ग्रुप एवं अनंता ग्रुप के सहयोग से आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए पूरे देश से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। शो आयोजक पवन टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का चौथा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इसके बाद अभी पाँच ऑडिशन राउंड्स का आयोजन किया जाएगा। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एन्ड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस एवं मिसेज कैटेगरी की 570 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया...