नेहा शेखावत ने जीता मिस इंडिया ग्लैम व सुमन ब्याडवाल ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 का खिताब, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत ने पहनाया विजेताओं को ताज
रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एस.के.जे. ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले भव्य रूप से संपन्न 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने दिखाया टैलेंट भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया रहे शो के मीडिया पार्टनर जयपुर। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर प्रजेंट एस.के.जे. ज्वैलर्स मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 का ग्रांड फिनाले अनंता रिसोर्ट जयपुर के भव्य बेन्क्वीट हॉल में संपन्न हुआ। 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने रैंप पर मंदाकिनी साड़ीज, रामाज् कुर्तीज , बौद्धी ट्री के डिजाइनर आउट फिट्स के साथ एस के जे ज्वैलर्स की गोल्ड एवं रियल डायमंड ज्वैलरी को शो केस किया। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत, राजस्थान खादी बोर्ड के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, और बिग बॉस फेम मनु पंजाबी,...