21 सितंबर से होगा केईआई वायर्स एंड केबल्स रियल कबड्डी लीग सीजन 2 का आगाज़
जयपुर। रियल कबड्डी लीग सीजन 1 (आरकेएल) के सफल और शानदार आयोजन के बाद एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा सीजन 2 का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर में सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज में होने जा है। सीजन 2 को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ टीवी व स्पोर्ट्स टाइगर और यूट्यूब पर किया जाएगा। आरकेएल के सीईओ, शुभम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में 8 टीमें भाग ले रही है,ं जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा। 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे।
डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में बॉलीवुड और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर लीग की शान में चार चार चांद लगाएंगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का ओपचारिक उद्घाटन करेंगे। फाइनल मुकाबले के दिन 30 सितंबर को एमटीवी स्टार और सेलिब्रिटी आइकन रणविजय सिंह और पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा अपना परफॉर्म देंगे। केईआई रियल कबड्डी लीग का उद्देश्य देश के सभी युवा खिलाड़ियों का चयन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है व उन्हें एक ऐसा मंच देना है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। केईआई रियल कबड्डी लीग के मैचों का आनंद लेने के लिए दर्शक इनसाइडर डॉट इन और इवेंटब्राइट डॉट कॉम पर इवेंट के फ्री ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं। लीग के प्रति दर्शकों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह व आकर्षण देखते ही बन रहा है। जैसे-जैसे यह सीजन नज़दीक आ रहा है दिन-ब-दिन और ज्यादा बोल्ड व बड़ा होता जा रहा है।
22 से 29 सितंबर तक होने वाले मुकाबलों में बॉलीवुड सिंगर्स और म्यूजिकल ग्रुप देंगे रंगारंग प्रस्तुति
रियल कबड्डी लीग में खेल के साथ साथ संगीत से सजी रंगारंग शाम भी देखने को मिलेगी। 22 से 29 सितंबर तक होने वाले मुकाबलो में बॉलीवुड सिंगर्स और कॉमेडियन्स, लोक कलाकार व कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त प्रस्तुति देंगे जिसमे प्रमुख रूप से बॉलीवुड और राजस्थान के लोकप्रिय फॉक सिंगर स्वरूप खान, मशहूर कॉमेडियन और मिमक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला, राजस्थान की लोकप्रिय कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा के अलावा लाइव बैंड परफॉर्मेंस, बॉलीवुड डांस ट्रूप, रॉक बैंड परफॉर्मेंस, रंगा ग्रुप और सेक्सोफोन प्लेयर जैसे ग्रुप शानदार संगीतमय प्रस्तुति देंगे।
यह हैं टीम के ऑनर और ग्रुप
जयपुर जगुआर: जयपुर जगुआर टीम के ऑनर डिफाइंड ग्रुप के मालिक संदीप यादव है
बिकाना राइडर्स: लाहोटी इंपेक्स के मालिक एम.एल लाहोटी बिकाना राइडर्स के ऑनर हैं।
शेखावाटी किंग्स: ब्रांड रियारा की ऑनर स्वाति बंसल टीम की ऑनर हैं।
अरावली ईगल्स : एसएसबीसी ग्रुप के मदन यादव अरावली ईगल्स के ऑनर हैं।
चंबल पाइरेट्स: लेट ईट गो, एनजीओ पार्टनर की पूनम मिश्रा चंबल पाइरेट्स की ऑनर हैं।
मेवाड़ मॉक्स : जे डी माहेश्वरी, एनएस पब्लिसिटी आउटडोर मेवाड़ मॉक्स के ऑनर हैं।
जोधाना वारियर्स: आहेली डॉट कॉम लेडीज वियर एक्सपोर्ट ब्रांड के अजय गुप्ता जोधाना वारियर्स टीम के ऑनर हैं।
सिंह सूरमा : महिपाल सिंह, राॅयल एम्बेसेडर, एसलीपीएस वैलनैस, सिंह सूरमा के ऑनर हैं।
विजेता टीम और प्लेयर्स को दिए जाएंगे 32 लाख के नकद और आकर्षक पुरस्कार
रियल कबड्डी लीग में विजेता टीम और प्लेयर्स को कुल 32 लाख के नकद और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेता टीम को 11 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रनर अप टीम को 5 लाख का नकद पुरस्कार, तीसरे नंबर की विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार, चौथे नंबर की विजेता टीम को कोंस्यूलेशन पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं मैन ऑफ द मैच विजेता को 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच में कुल 32 प्राइज दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 2 लाख से ज्यादा कीमत वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक दी जाएगी। वहीं बेस्ट राइडर और बेस्ट डिफेंडर को 1 लाख की कीमत वाली जॉय इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।
स्पॉन्सर्स : एसोसिएट स्पॉन्सर्स में दफा न्यूज, ईवी बाइक्स पार्टनर जॉय बाइक, लाइफस्टाइल पार्टनर में रिआरा, ट्रेडिंग पार्टनर में क्यूएफएक्स, गुडविल पार्टनर लेट ईट गो, इंश्योरेंस पार्टनर केयर हेल्थ और एसोसिएट पार्टनर डिफाइंड ग्रुप, एसोसिएट पार्टनर ट्रिपल ए श्योर सक्सेस होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें