फिर बरसेगा वैशाली में जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास का रंग रवि सूर्या ग्रुप के संग
क्रेडाई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रवी सूर्या ग्रुप के चैयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया डांडिया महारास 2022 का विमोचन
लोगों को बेहतरीन घर देने के साथ उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हम सदैव तत्पर: रविन्द्र प्रताप सिंह
जयपुर। ईश्वर का हम पर आशीर्वाद है कि उसने हमें लोगों की सेवा करने के लिए चुना है। और हम हमारे प्रदेश के लोगों खासकर मध्यम आय वर्ग के लोगों को कम कीमत में सभी सुविधाएं से युक्त उच्च गुणवत्ता एवं लग्जरी फ्लैट देने के साथ उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। और इसी उद्देश्य के साथ रवि सूर्या ग्रुप खुशियों,आनंद उल्लास, उत्साह और भक्ति के महापर्व नवरात्रि फेस्टिवल को लोगों के साथ मना रहा है। यानी फिर बरसेगा वैशाली में जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास का रंग, रवी सूर्या ग्रुप के संग....
उक्त उदगार रवी सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवं क्रेडाई राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष तथा राजस्थान अफॉर्डेबल हाउसिंग डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने रवि सूर्य ग्रुप के सहयोग से आयोजित जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महाराज 2022 के पोस्टर विमोचन करते हुए व्यक्त किए। जो कि 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक वैशाली नगर के जानकी पैराडाइज गांधी पथ पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रा पर्व भाव भक्ति के साथ मनुष्य के जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है, लोगों को खुशियां देने के लिए रवि सूर्य ग्रुप की सदैव कोशिश रहती है कि लोगों को उन चीजों का फायदा मिले जिसकी उनको दरकार है। आमजन की सबसे बड़ी जरूरत उनका अपना सपनों का घर होता है, रवि सूर्य ग्रुप विश्व स्तरीय फ्लैट्स बनाकर अफॉर्डेबल हाउसिंग में क्लब जैसे फैसिलिटी के साथ फ्लैट बनाकर दे रहा है जिसमें आपको मूवी देखने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है बल्कि मूवी को आप यही होम थिएटर में देख सकते हैं। लोगों के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए हम निरंतर कार्य कर रह है।
उन्होंने कहा कि अफॉर्डेबल हाउस में इस तरह की सुविधाओं के बारे में किसी ने अब तक सोचा नहीं था लेकिन हमने इसे वैशाली नगर सूर्या रेजीडेंसी के रूप में साकार कर दिया है। 18 स्क्वायर फीट में क्लब हाउस फैसिलिटी के साथ रवि सूर्य ग्रुप दे रहा है विश्व स्तरीय स्विंग पुल, जिम, होम थिएटर, किड्स प्ले एरिया, शॉपिंग कंपलेक्स, पार्टी हॉल, बैडमिंटन कोर्ट और भी कई एमेनिटीज के साथ सूर्या रेजीडेंसी। जो लगभग बनकर तैयार है गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर में जिसमें 24 घंटे सुरक्षा, पानी, बिजली के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूर्या रेजीडेंसी में जल्द ही पजेशन दिए जाएंगे। इस स्कीम का लाभ मध्यम वर्ग के परिवार को मिलेगा। 1, 2, 3 बेडरूम फ्लैट आधुनिक सुविधा के साथ आम लोगों के लिए उपलब्ध है।
डांडिया महारास में जयपुर राइट्स को इंजॉय के लिए तैयार रहने का आव्हान करते हुए श्री रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें उत्साह एवं उमंग के साथ सदैव फिट रहना चाहिए हर उत्सव को इंजॉय करने के लिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें