वी फाउंडर सर्कल ने राजस्थान सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय | आई स्टार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जयपुर : स्टार्ट अप कम्युनिटी वी फाउंडर सर्कल ने राजस्थान सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय आईस्टार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वी फाउंडर सर्किल के सह-संस्थापक श्री गौरव सिंघवी ओर नीरज त्यागी मौजूद रहे। साथ ही श्री आशीष गुप्ता, आयुक्त - सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और श्री तपन कुमार संयुक्त निदेशक और ओआईसी स्टार्टअप भी उपस्थित रहे।
यह कदम न केवल एंजेल निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, बल्कि एक कदम आगे जाकर राजस्थान के लोगों को ख़ासकर आने वाली पीढ़ी को और छोटे शहरों के एंटरप्रेन्योरस को एंजेल निवेश और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में शिक्षित करने के लिए भी उठाया गया है। वी फाउंडर सर्किल के लिए, यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए एक कदम है।
यह एमओयू पार्टनर्स, फाउंडर्स और एंजल इनवेस्टर्स को एक साथ लाने और राजस्थान के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को उनकी फंडिंग और मेंटरिंग जरूरतों को पूरा करके सशक्त बनाने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म इन्वेस्टर और स्टार्ट-अप मिक्सर है। यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के एक महत्वपूर्ण कदम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन