लायंस क्लब - मालवीय नगर द्वारा “समागम “कार्यक्रम में शिक्षको और चिकित्सकों को किया सम्मानित
लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब 3233E1 के अंतर्गत लायंस क्लब मालवीय नगर जयपुर द्वारा “समागम “कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षको और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक और रीजन चेयर पर्सन एनजेएफ लॉयन तपेश कुमार जैन के अनुसार चिकित्सा वर्ग और शिक्षा वर्ग से उल्लेखनीय कार्य करने वाले क़रीब तीन दर्जन हस्तियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि फ़र्स्ट इंडिया और भारत 24 चैनल के CMD जगदीशचंद्र रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेलिब्रिटी गेस्ट एक्ट्रैस अवनी मोदी और एक्टर विक्रम कोचर भी मौजूद रहे । वे अपनी आगामी फ़िल्म मोदीजी की बेटी का प्रोमोशन करने जयपुर आए है। 14 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “मोदी की बेटी “की स्टारकास्ट ने लॉयन्स क्लब के कार्यक्रम में अचानक पहुँच कर सभी दिल जीत लिया। इस बात की जानकारी सिर्फ़ तपेश जैन को थी , तपेश जैन ने सभी क्लब मेंबर्स के साथ टीम को इंट्रोड्यूस कराया उनका मान सम्मान किया फ़िल्म की टीम मेंबर्स ने शिक्षकों डॉक्टरों के साथ ख़ूब मस्ती की सेल्फी खिंचाई। इस फ़िल्म का ट्रेलर दिखाया महिला शक्ति के साथ अवनी ने स्पेशल फोटोग्राफ खिचवाई, तपेश जैन की ओर से अवनी और उनकी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं भी दी गई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ डाइग्नोस्टिक ग्रुप के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा. अरविंदर सिंह ने इस मौक़े पर कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । डॉ सिंह के पास 123 डिग्री है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
जगदीश चंद्र ने कहा कि समाज में ऐसी हस्तियाँ प्रेरणा देने का काम करती है और लायंस क्लब ने इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है यह बेहद सराहनीय क़दम है।कार्यक्रम के संयोजक और रीजन चेयर पर्सन एनजेएफ लॉयन तपेश कुमार जैन ने बताया कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ विनय सिंह , डॉ रानू यादव , डॉ प्रीति दीक्षित , डॉ सीमा शर्मा , डॉक्टर विनय राज जोशी , डॉ जीपी सिंह , डॉ अनुराधा मेहता और डॉ विवेक भार्गव , डॉ अनुदीप सक्सेना , राकेश शर्मा , सुरेन्द्र शर्मा , विपिन कुमार जैन और लक्ष्मीकांत शर्मा व अन्य चिकित्सकों और शिक्षाविदों को इस मौक़े पर सर्टिफ़िकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।तपेश जैन ने लॉयन्स क्लब की सामाजिक भागीदारी और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें