फुल मार्क्स पब्लिकेशन ने टीचर डे पर101 सीबीएसई स्कूल प्रिसिपल का किया सम्मान, नैशनल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन प्री बोर्ड हुआ लॉन्च

जयपुर । होटल रेडिसन ब्लू में फुल मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली (जयपुर रीजन) द्वारा टीचर्स डे पर एक सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे फॉर्मल डिप्टी सेक्रेटरी सीबीएसई से मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नेहा शर्मा ने आए व सभी प्रिसीपल को NEP द्वारा नई सिलेबस की चर्चा की गई आयोजित कार्यक्रम में NBSE प्री बोर्ड एग्जामिनेशन  (National Board of School Examination) को लॉन्च किया गया। 

 NBSE डायरेक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया की सीबीएसई की नई पैटर्न पर NBSE जो  प्री बोर्ड  पैटर्न पर आधारित एक्जाम  10 वी और 12 वी कक्षा के विशेष तैयारी के लिए एकमात्र मूल मंत्र है जिससे एक्जाम मैं स्टूडेंट को अच्छे अंक हासिल होंगे 

ये NBSE  एक्जाम पूरे देश के सभी स्कूल बोर्ड की तैयारी सही ढंग से स्टूडेंट की जो कमी हो उससे समय पर तैयार कराई जाती है और और  साथ  ही फूल मार्क्स डायरेक्टर अश्वनी कपूर ने कहा कि फुल मार्क्स पब्लिकेशन एक लीडिंग पब्लिकेशन है और हिंदी बुक्स में महारत हासिल किया है साथ ही नर्सरी क्लास से 12वीं क्लास तक की सभी पुस्तकें प्रकाशित होती है सभी बुक्स गुणवत्ता पूर्वक सीबीएससी पैनल के द्वारा देखरेख में प्रिंट किया जाता है और अंत में आए हुए सभी प्रिंसिपल और डायरेक्टर का शिक्षक दिवस पर सभी आगंतुक प्रधानाचार्य निर्देशक को डायरेक्टर अंकुर गुप्ता और टीम ने मोमेंटो देकर सम्मान किया साथ ही SAHODAYA ग्रुप के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक वैद ने कहा कि फुल मार्क पब्लिकेशन अपने सभी विषयों पर बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रहा है और इनकी कार्यशैली और स्कूल के लिए यह कार्य सराहनीय है साथ ही सीनियर जोनल मैनेजर अनिल भार्गवा ने सभी का आभार प्रकट किया और रीजनल मैनेजर दीपक भार्गव सीनियर एरिया मैनेजर ब्रजेश पाठक एरिया मैनेजर खुशबू भटनागर ने आए हुए आगंतुक प्रधानाचार्य डायरेक्टर को रोज और मिठाई देकर उनका सम्मान पूर्वक स्वागत किया और कार्यक्रम का सुचारू रूप से संपन्न होने पर सभी को फुल मार्क्स परिवार की तरफ से बधाई दिया गया  इस कार्यक्रम में 100 से ऊपर सीबीएसई स्कूल शामिल हुए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन