संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर के व्यापार मंडलों द्वारा भाजपा किशनपोल क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री चंद्र मोहन बटवाडा का जन्मदिन पर अभिनंदन किया

चित्र
जयपुर के व्यापार मंडलों द्वारा जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के किशनपोल क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री चंद्र मोहन बटवाडा का जन्मदिन पर अभिनंदन किया गया। जयपुर के व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि जिन में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज, महामंत्री सुरेश सैनी, ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, जयपुर के भूतपूर्व मेयर मनोज भारद्वाज, चौड़ा रास्ता के सोभाग मल अग्रवाल, नाहरगड रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिंतर सिंह राजावत, बगरू वालों का रास्ता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चांदपोल व्यापार मण्डल के महामंत्री घनश्याम भूतड़ा, सिद्धिविनायक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हल्दियो का रास्ता व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष जय किशन ग्वालानी व व्यापार मंडलों के काफ़ी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कांग्रेस ने संगीता गर्ग फरीदाबाद लोकसभा की तिगांव विधानसभा सीट के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किया

चित्र
हरियाणा में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संगीता गर्ग को फ़रीदाबाद लोकसभा की तिगांव विधानसभा का कॉओर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। संगीता गर्ग ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर शीर्ष नेतृत्व की आंकाशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगी । हरियाणा की जनता में बीजेपी के प्रति रोष है, वहां के किसान, महिलायें, युवा सभी ने कांग्रेस के प्रति विश्वास जताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की ठान रखी है।

फ़िल्म डायरेक्टर सुनीत कुमावत और सुरेश मुद्गल ने किया फ़िल्म में काम देने का ऐलान, मिस स्वेता किराड़, मिस्टर प्रस्तुत, मिसेज बरखा ने जीता ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का खिताब

चित्र
जयपुर। स्वामित्र कौशल शिक्षा फाउंडेशन द्ववारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज़ ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का खिताब मिस्टर प्रस्तुत, मिस स्वेता किराड, मिसेज़ बरखा को दिया गया। ऋतु शर्मा, सुनीत कुमावत व महावीर कुमार सोनी  जी ने जूरी मेंबर के रूप में शिरकत करी। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट महेंद्र सिंह राघव रिटायर जज रहे। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट अनुपमा सोनी एवं कलचर प्रेमी सुधीर माथुर ने पार्टिसिपेंट कर रहे बच्चों का हौसला अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते बढ़ाया।  अशोक बफ़ना हिंदुस्तानी ने तिरंगा चालीसा की प्रस्तुति द्वारा सभी का मन देश भक्ति से भर दिया। अंत में फाउंडेशन कि डायरेक्टर भावना शर्मा द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए चंद्रप्रकाश गुप्ता (देवदासआर्ट) अमित शर्मा लियो नीरू कुंद्रा भँवर सिंह राणावत अमन वर्मा गोपाल सोनी  सुआन ख़ान और सौवीं राठौर का धन्यवाद दिया। 

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

चित्र
सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है, उन्होंने विद्यार्थियों से कहां की नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना  दिय यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जय श्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जय श्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह की विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। आगमन पर, सनातन जय घोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठ...

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

चित्र
जयपुर। द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित राजस्थान बिज़नेस सम्मिट कार्यक्रम का राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के साथ इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की युवा इकाई के युवा अध्यक्ष श्री JD माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन...

चित्र
जयपुर। ईश्वर की देन है ये सुंदर मानव जीवन इसे भरपूर उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ आनंदमय बनाए। सुख दुःख जीवन का हिस्सा है हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सदैव आशावादी एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में आने वाले हर उल्लास उमंग और उत्साह के पलों को भरपूर तरीके से जीना चाहिए। उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नवरात्रि फेस्टिवल के तहत वैशाली नगर में आगामी 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक  आयोजित होने वाले एस.के.जे.ज्वैलर्स डांडिया महारास 2024 के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। श्री राठौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति, त्यौंहारों के महत्व को साकार करते हुए पिछले 13 वर्षों से इस डांडिया महारास का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है।    डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जानकी पैराडाइज में 9 से 11 अक्टूबर 2024 को प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ नौ कन्याओं के पूजन के साथ किया जाएगा। एवं इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतिदिन ढ़ेरों पुरस्क...

ऋषिकेश से पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

चित्र
जयपुर। देश विदेश में सनातनधर्म के प्रचार प्रसार एवं गौ, गंगा गीता, गायत्री, गुरुकुल एवं प्रकृति संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रकल्पों को आगे बढ़ाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज एवं साध्वी भगवती सरस्वती के जयपुर आगमन पर संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष गोकुलदास माहेश्वरी, आचार्य राजेश्वर, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष, सनातन जय घोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू, गोविंद अग्रवाल, शुभांगी विजयवर्गीय, दीपक बेदिल, अमित श्रीवास्तव एवं चेतराम सहित सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। समाजसेवी गोकुल माहेश्वरी एवं योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि ऋषिकेश से जयपुर पधारे अंतरराष्ट्रीय संत चिदानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार  6 सितंबर को प्रातः 10  बजे जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा, जयपुर में होने जा रहे सनातन जयघोष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं शहर के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को सुख शांति एवं आनंद पूर्ण जीने के ल...

तीन दिन में हजारों बच्चों ने देखी निशुल्क 21 देशों की 55 फिल्में, आयोजन अगले साल 26 से 28 अगस्त 2025 तक

चित्र
जयपुर। तीन दिनों से चल रहे 7वें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिनों तक जयपुर के 8 स्कूलों में हजारों छात्रों ने फ़िल्में देखी. फिल्म मेकर्स के साथ संवाद करने का मौका मिला. इस दौरान बच्चो ने शिक्षा, महिला, पर्यावरण, लिंग भेद, समसामयिक विषयों पर आधारित फ़िल्में देखी. फेस्टिवल में पहली बार सिनेमा ऑन व्हील्स जो एक ट्रक में डिजाइन सिनेमा है में बैठकर फिल्में देखने का आनंद बच्चों ने लिया।  दाल रोटी  - निर्देशक: जुली जैस्मिन फ़िचर फिल्म दाल रोटी का निर्माण दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने किया है, जिन्होंने बाजी, बादल, जिगर, बटवारा, दूध का कर्ज जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, और आशुतोष गोवारिकर, जे.पी. दत्ता, राज कंवर और रमेश सिप्पी जैसे प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जुली जैस्मिन ने बताया की पहली बार सलीम अख्तर ने अपने प्रोजेक्ट के लिए किसी महिला निर्देशक पर भरोसा किया है, और मुझे गर्व है कि उन्हें मेरी प्रतिभा और काम पर भरोसा है। मेरे लिए सलीम अख्तर एक मार्...

"दानवीर का जगत में, रहता अक्षय मान। तर जातीं हैं पीढ़ियाँ, विधि का यही विधान।।"

चित्र
भारतीय वाङ्मय में दान का महत्त्व विलक्षण बताया गया है। मनुष्य किसी सद्प्रेरणा से समाज को अपने निमित्त मात्र के द्वारा कृतार्थ करता है, उसे लोकोपकारी कहा गया है। बालिका शिक्षा के संवर्धन हित ऐसी ही लोकोपकारी प्रतिभा का नाम है भामाशाह सेठ श्री राधेश्याम जी चौधरी  जिनका श्री श्री 1008 श्रद्धेय संत श्री नारायण दास जी महाराज द्वारा जनकल्याण हेतु कायाकल्प हुआ।  परम संत श्रद्धेय नारायण दास जी महाराज की विलक्षण प्रेरणा से उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में सामोद गांव तथा आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शिक्षा का एक नवीन सुविधायुक्त केंद्र स्थापित करवाया। लोकार्पण के दौरान तत्कालीन शिक्षामन्त्री श्री गुलाबचन्द कटारिया जी के मन में प्रथम बाल यह विचार आया कि इस प्रकार के दानवीर भामाशाहों का राज्य स्तर पल सम्मान किया जाना चाहिये। इसी के बाद शुरू हुये भामाशाह सम्मान के  सम्मान समारोह में भामाशाह सेठराधेश्याम चौधरी जी को सम्मानीत किया गया। परिवार की यही भामाशाही परंपरा को भामाशाह सेठ श्री राधेश्याम जी चौधरी के सुपुत्रों श्री प्रवीण जी एंव श्री प्रदीप जी तथा सुपौत्र श्री प्रशांत च...

मोनिका शर्मा और ईशा कोहली ने जीता स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब

चित्र
जयपुर। डे नाइट मोशन और पिक्चर द्वारा होटल वी वन प्राइड जयपुर में आयोजित किए गए ब्यूटी पेजेंट स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब मिसेज केटेगरी मै मोनिका शर्मा ने जीता जबकि मिस केटेगरी मै ईशा कोहली ने जीता ,मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप नेहा दयीया, सेकंड रनर उप प्रियांशी चौकसे, थर्ड रनर उप अक्षरा सिंह,बेस्ट वाक खुशी जांगिड़, बेस्ट आइ सहनाज खान, जबकि मिसेज केटेगरी मै फर्स्ट रनर उप पूजा शर्मा, सेकंड रनर उप अर्चना यादव, थर्ड रनर उप भारती सोनी बनी आयोजक पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का मेकअप टोटल मेक ओवर सलून द्वारा किया गया, जबकि निवारा अकादमी, राम सुनीता मीना डिजाइनर लहंगा और तृप्ति विजय की ड्रेस पहन कर मॉडल ने वाक की ,कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना रहीं।