वामा ऍप पर कर पाएंगे प्रतिष्ठित एवं पवित्र सीतामढ़ी मंदिर के एक्सक्लूसिव दर्शन
भारत का तेजी से उभरता हुआ फेथ-टेक प्लैटफॉर्म वामा ऍप (VAMA.app) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह अब बिहार के सीतामढ़ी में स्थित माता जानकी (सीता) के पवित्र जन्मस्थल पुनौरा धाम मंदिर के वर्चुअल दर्शन कराने वाला पहला डिजिटल मंच बन गया है। यह अभूतपूर्व पहल इस महत्वपूर्ण तीर्थस्थल के सबसे पहले डिजिटल उपस्थिति का प्रतीक है, जो दुनियाभर के भक्तों को पवित्र अनुष्ठानों और कार्यक्रमों में भाग लेने में सक्षम बनाएगा। इस ऐतिहासिक भागीदारी का उद्घाटन सीता ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध भक्ति सम्राट रसराज जी महाराज द्वारा एक लाइव-स्ट्रीम सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया, जिसे प्रतिष्ठित धार्मिक और जन नेताओं ने देखा। यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से पुनौरा जन्मभूमि मंदिर न्यास ट्रस्ट और वामा ऍप की ओर से आयोजित किया गया। यह पवित्र स्थल अब एक विस्तृत डिजिटल आध्यात्मिक सेवाओं का हिस्सा बन गया है। जिला एंव सत्र न्यायालय जज कन्हैया जी चौधरी के साथ महंत कौशल किशोर दास, महंत डॉ सुखदेव दास और विधायक मिथिलेश कुमार ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मनोहारी भजन और सुंदरकांड पाठ ...