जयपुर। शहर के पंच सितारा होटल हिल्टन में गोल्डन लीफ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र की 28 हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सा रे गा मा पा के विनर मोहम्मद वकील द्वारा गणेश वंदना से की गई। समारोह के स्वागत भाषण का वाचन मिनी शर्मा द्वारा किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षा जगत से डॉक्टर संजय पाराशर ,अंशु सुराणा ,अंकित गांधी ,चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर जी एल शर्मा ,डॉक्टर रजनीश शर्मा, डॉ प्रियंका पाराशर, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित मुकेश भारद्वाज, विधि क्षेत्र से चित्रा गोयल, मोटिवेशनल स्पीकर विष्णु पारीक, मीडिया जगत से लल्लू लाल शर्मा, गिरिराज अग्रवाल, मनोज माथुर, रेनू सिंह, कृपाशंकर ,रामस्वरूप रावतसरे, कला एवं संस्कृति संस्कृति क्षेत्र से पद्मश्री गुलाबो सपेरा, हेमजीत मालू,मोहम्मद वकील, मोहसिन खान, उद्योग जगत से रविंद्र प्रताप सिंह, सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र से सुधीर माथुर ,भवानी सिंह, कारगिल योद्धा कर्नल बालोठिया , वित्तीय क्षेत्र की हस्ती अमेरिका से पधारी साधना सिंह ,आईटी क्षेत्र से वेद खंडेलवाल ,फैशन एवं डिजाइनिंग क्षेत्र से इटली से पधारे नरेशांत शर्मा, विश...