संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीडीएलजे की स्क्रीनिंग में उमड़े दर्शकों के सैलाब के साथ JIFF का शानदार समापन, फिर मिलेंगे जनवरी 2026 में

चित्र
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2025 का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। पिछले पांच दिनों तक चले इस आयोजन ने जयपुर, राजस्थान और भारत को विश्व सिनेमा समुदाय से जोड़ने की एक नई मिसाल कायम की। देश-विदेश से आए 650 से अधिक फिल्ममेकर्स ने जयपुर में शिरकत की और स्थानीय फिल्म प्रेमियों के साथ अपनी कहानियां और अनुभव साझा किए। यह फेस्टिवल न केवल सिनेमा का जश्न था, बल्कि राजस्थान और भारत में फिल्म उद्योग के विकास का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित हुआ। सिनेमा की नई ऊंचाइयां और दर्शकों का अपार उत्साह फेस्टिवल की शुरुआत एक शानदार म्यूजिकल रेड कार्पेट से हुई, और समापन मंगलवार को 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ हुआ। सिनेमा प्रेमियों ने 48 देशों की 240 फिल्मों का लुत्फ उठाया और हर स्क्रीनिंग पर अद्भुत उत्साह देखने को मिला। डीडीएलजे: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की स्क्रीनिंग में दर्शकों का हूटिंग और तालियों के साथ स्वागत हुआ। यह देखना मानो प्रेम का सागर JIFF में उमड़ पड़ा हो। राजस्थान से श्रवण सागर की भड़खमा और हास्य और ऊर्जा का तड़का लगाती हसीथ गोली की ब्लॉकबस्टर तेलुगु कॉमेडी-ड्रामा स्वैग्ग को दर्श...

जिफ 2025 के तीसरे दिन 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग, इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन - 25 देशों के 80 फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स ने लिया भाग

चित्र
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के तीसरे दिन, दुनिया भर की 61 शानदार फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ, सिनेमा प्रेमियों को कला और कहानी कहने के विभिन्न रंगों का अनुभव मिला। इन फिल्मों में 16 फीचर फिक्शन, 34 शॉर्ट फिक्शन, और एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री फीचर शामिल थीं। 17वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन जयपुर के आईनॉक्स सिनेमाज, जीटी सेंट्रल में विश्व सिनेमा के बदलते परिदृश्य पर जीवंत चर्चाएं हुईं, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों, फिल्मकारों और सिनेमा प्रेमियों ने भाग लिया। दिन की शुरुआत फिल्म निर्माण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के एकीकरण पर पैनल चर्चा के साथ हुई, जिसमें इस तकनीकी प्रगति के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की गई। "थिएटर से परे: ओटीटी और स्ट्रीमिंग" सत्र में डिजिटल युग में फिल्म खपत और वितरण रणनीतियों के बदलते पैटर्न पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की गई। "द कलर्स ऑफ राजस्थान" सत्र में वयोवृद्ध संगीत निर्माता के.सी. मालू (अध्यक्ष, वीणा म्यूजिक), फिल्मकार गजेंद्र श्रोत्रिय, और अभिनेता एस. सागर ने राजस्थानी सिनेमा की वर्तमान स्थिति और भविष्य की सं...

रामबाग पोलो ने एक गोल से जीता महाराज पृथी सिंह ऑफ बारिया कप

चित्र
The Chief Guest Admiral Madhvendra Singh giving the trophy to the winning Rambagh Polo team जयपुर। गुलाबी शहर में हाल ही में शुरु हुए जयपुर पोलो सीजन 2025 के अंतर्गत महाराज पृथी सिंह ऑफ बारिया कप का फाइनल रविवार को राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर खेला गया। यह मुकाबला टीम रामबाग पोलो और कैवेलरी रॉयल एन्फील्ड के बीच खेला गया, जिसमें रामबाग पोलो ने 7-6 के स्कोर से कैवेलरी रॉयल एन्फील्ड को शिकस्त देकर कप अपने नाम कर लिया। मैच में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (एमवीपी) का खिताब टीम रामबाग पोलो से ध्रुव पाल गोदारा ने जीता।   इस अवसर पर पूर्व नौसेना प्रमुख, एडमिरल माधवेन्द्र सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री, बीना काक विशिष्ट अतिथि रहीं। उन्होंने मैदान में बॉल फैंक कर मैच को प्रारंभ कराया।  विजेता टीम रामबाग पोलो से शमशीर अली ने 4 गोल और ध्रुव पाल गोदारा ने 3 गोल से टीम को जीत दिलाई। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों में आर के सिद्धांत सिंह और सलीम आजमी भी शामिल रहे। इसी प्रकार, कैव...

गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर अहम बैठक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राजस्थान की तैयारियों को सराहा

चित्र
जयपुर। प्रदेश में गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर करने को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग के मंत्री सुमित गोदारा की ओर से बार बार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि किसी भी किसान को रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विभागीय अधिकारी हर वक्त मुस्तैद रहें। गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पांच राज्यों के मंत्रियों की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की ओर से राज्य सरकार की ओर की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरह अन्य राज्यों को भी समय रहते पूरी तरह मुस्तैद हो जाना चाहिए ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो। सबसे ऊंची दर पर भुगतान करने वाला राज्य है राजस्थान मंत्री सुमित गोदारा ने कहा राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गेहूं की खरीद देश में सबसे ऊंची दर पर किया जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख...

"हमने रंग दे बसंती नहीं बनाई, फिल्म ने हमें बनाया - अभिनेताओं को, निर्माताओं को, और पूरी टीम को" - फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा

चित्र
जिफ का दुसरा दिन देश विदेश की फिल्मों को स्क्रीनिंग से सरोबार रहा साथ अनेक डायलॉग्स का आयोजन किया गया. फिल्म स्क्रीनिंग: 80 फिल्मों के चयनित कार्यक्रम में 18 फीचर फिक्शन, 37 शॉर्ट फिक्शन और 9 प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री शामिल रहीं। इन फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमा की अनूठी यात्रा पर ले जाने का अवसर प्रदान किया। विशेष थीम: नवरत्न हिंदी सिनेमा की अमिट धरोहर का जश्न मनाने के लिए इस साल की विशेष थीम नवरत्न के तहत 9 आइकोनिक हिंदी फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। 18 जनवरी को, इन 9 में से 3 क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग स्क्रीन 1 (ऑडी 1) पर हुई: देवदास (1936), निर्देशक: प्रेमथेश चंद्र बरुआ रंग दे बसंती (2006), निर्देशक: राकेश ओमप्रकाश मेहरा वीर-ज़ारा (2004), निर्देशक: यश चोपड़ा राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ विशेष सत्र दोपहर 2:30 बजे, प्रसिद्ध फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक विशेष सत्र का आयोजन किया। उन्होंने अपनी रचनात्मक यात्रा और फिल्म निर्माण की विचारधारा पर सार्थक चर्चा की। "हमने रंग दे बसंती नहीं बनाई, फिल्म ने हमें बनाया - अभिनेताओं को, निर्माताओं को, और पूरी टीम को" - फिल्म...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया "गर्व मेरा भारत - देश मेरा भारत" के रील प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने देशभक्ति गीत "गर्व मेरा भारत - देश मेरा भारत" रील प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर इस गीत की निर्देशक मिताली सोनी एवं सॉन्ग के प्रोड्यूसर महावीर कुमार सोनी ने  "गर्व मेरा भारत" गीत के कॉन्सेप्ट और उद्देश्य के बारे में उन्हें विस्तार से अवगत कराया। मिताली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को बताया कि यह गीत भारत की प्रमुख गौरवशाली विशेषताओं, उसकी सांस्कृतिक धरोहर, वीरता, ऋषि-मुनियों की परंपरा और कृषि के महत्व को एक साथ समेटे हुए है। हमारा भारत किन किन खास बातों के लिए पूरे विश्व में गौरवमयी रूप में जाना जाता है, उन सबको एक साथ दिखाने के रूप में एक प्रयास है। साथ ही यह गीत "ये मेरी अमानत, मेरी इनायत मेरा हिंदुस्तान, विश्व गुरु बनकर उभरा है मेरा हिंदुस्तान" जैसी विशिष्ट पंक्तियों को इसमे लिए हुए भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने के सपने को भी खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।  उल्लेखनीय है कि देशभक्ति के रंग में सरोबार यह सॉन्ग यू ट्यूब चैनल के साथ स्पॉटीफाई, गाना.कॉम, अमेज़न म्यूजिक, इंस्टाग्राम म्यूजिक आदि प...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट रंगारंग आगाज, किंग ऑफ रोमांस यशराज चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

चित्र
जयपुर। पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) 2025 के 17वें संस्करण का शुक्रवार को रेड कार्पेट रंगारंग आगाज शुक्रवार  शाम  यहां राजस्थान इंटरनेशनल  सेंटर(आरआईसी) में हुआ। सिनेमा की उत्कृष्टता के जश्न के साथ 21 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किंग ऑफ रोमांस यशराज चोपड़ा को दिया गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान के योग्य समझने के लिए दिल से आभारी हूं: ऋषभ चोपड़ा   यह सम्मान उनके पौत्र ऋषभ चोपड़ा ने ग्रहण किया। इस अवसर पर ऋषभ ने कहा कि मेरे दादा स्वर्गीय यशराज चोपड़ा का सिनेमा के प्रति जुनून और उनका योगदान आज भी हमें प्रेरित करता है। यह अवॉर्ड उनकी यादों और उनकी अनमोल विरासत को सजीव करता है। मैं जिफ का आभारी हूं, जिसने यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें दिया। जिफ के पहले दिन पुरस्कार वितरण समारोह में सिनेमा जगत के प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस साल 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 99 पुरस्कार दिए गए।  इस मौके पर फिल्म उद्योग के प्रमुख हस्तियां, निर्माता, निर्देशक और सिनेप्रेमी मौ...

द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट के फिनाले शोस्टॉपर होंगे फिल्ममेकर महावीर सोनी

चित्र
जयपुर। द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट दिनांक 18 जनवरी को द पाम रिसोर्ट में आयोजित होगा। शो के आयोजक ओबेरॉय एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सैम ओबेरॉय ने बताया कि इस शो के ग्रैंड फिनाले शोस्टॉपर फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी होंगे। शो के डायरेक्टर राज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट के लिए गर्व की बात होगी कि शानदार देशभक्ति गीत "गर्व मेरा भारत" के प्रोड्यूसर, अनेक अवार्डों के साथ कुछ अरसे पूर्व प्रख्यात अभिनेत्री पद्मनी कोल्हापुरे से मुम्बई में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, फिल्ममेकर एवं  एक्टर ऑफ ईयर अवार्ड से नवाजे गए फिल्ममेकर एवं एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी  "द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट" के ग्रैंड फिनाले के शोस्टॉपर के रूप में शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी एक बहुमुखी व्यक्तित्व रूप में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं, दो वर्ष पूर्व सोनी को मुम्बई में फिल्मोरा मीडिया द्वारा आयोजित "दादा साहब इंडियन टेलिविजन अवार्ड से भी नवाजा गया था। सोनी एक प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर के साथ एक फिल्ममेकर एवं द ग्लैमडोर फैशन शो एवं द ग्लैमडोर ...

JIFF 2025 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम 4:30 बजे RIC पर, संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह के साथ JIFF में नई परंपरा का आरंभ

जयपुर ।   विश्व के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धात्मक फिल्म महोत्सव ,  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( JIFF) 2025  का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम  4:30  बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ( RIC)  पर होगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण   संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह   और देश-विदेश के  400  से अधिक फिल्म निर्माताओं ,  निर्देशकों ,  अभिनेताओं ,  निर्माताओं ,  वितरकों और फिल्म उद्योग से जुड़े दिग्गजों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम का प्रारूप: •  रेड कार्पेट आयोजन:   शाम  4:30  से  5:00  बजे तक •  उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण:   रेड कार्पेट के तुरंत बाद •  पुरस्कार घोषणा:   इस वर्ष , 48  देशों की नामांकित  240  फिल्मों में से  75  उत्कृष्ट फिल्मों को  98  पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार समारोह  JIFF  के पहले ही दिन आयोजित होगा.   संगीत और नृत्य से सजेगा उद्घाटन समारोह रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक और स...

JIFF जयपुर फिल्म मार्केट - JFM 2025: सिनेमा, फिल्म निर्माताओं के लिए एक वैश्विक मंच

चित्र
जयपुर. जयपुर फिल्म मार्केट (JFM), जो जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस साल 18 से 20 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। JFM 2025 में 11 सत्रों और 20 विषयों के माध्यम से फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध फिल्मकारों, निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का वादा किया गया है। GT Inox के ऑडी 6 पर इसका आयोजन होगा. कार्यक्रम का विवरण: सत्र 1: 11:55 AM वर्ल्ड सिनेमा समिट निर्माता, वितरक, और प्रदर्शक बैठक फिल्म निर्माण और वितरण: चुनौतियों का सामना भारत में फिल्म वितरण: थियेट्रिकल एंटरटेनमेंट और बदलते वितरण चैनल सिनेमा में तानाशाही का अंत: एक नए रचनात्मक युग को अपनाना पैनलिस्ट: संजय चतर (डायरेक्टर, PEN मरुधर सिने एंटरटेनमेंट प्रा. लि.) मार्क बाशिएट (प्रसिद्ध फ्रेंच फिल्म निर्माता, अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म नो मैन्स लैंड और लंच बॉक्स के लिए प्रसिद्ध) तिलोक कोठारी (फिल्म निर्माता, भारत) अनुज बाजपेई (सीईओ, हंगामा; वितरण और एग्रीगेशन व्यवसायों का संचालन) दीपक दुआ (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिंदी फिल्म समीक्षक) मॉडरेटर: नितिन शर्मा, जनरल मैनेजर, यूएफओ, राजस्थान स...

परकोटे के रामेश्वरम में पतंगबाजी में उमड़े लोग

चित्र
जयपुर। जयपुर में मकर सक्रांति के महापर्व पर समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल  की पहल पर चार दशक से भी ज़्यादा समय से मनाया जाने वाली पतंगबाजी का अनूठा आयोजन विश्व रुपी सुर्ख़ियाँ बटोरता आया है। किशनपोल बाज़ार में सौखिंयो का रास्ता स्थित आवास “रामेश्वरम” पर स्व.मोहनदास अग्रवाल स्मृति ट्रस्ट से जुड़े राजु मंगोडीवाला के सानिध्य मे आज परिवार द्धारा सादगी पूर्ण रूप से हल्के संगीत की धुन पर पतंगबाजी की गई। राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पूर्व में जहॉ वर्षों से देश विदेश से जुड़े प्रवासी व अप्रवासी,बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, प्रशासनिक,राजनैतिक,सामाजिक,औधोगिक व मीडिया के प्रतिनिधियों का अनूठा संगम व चहल पहल रामेश्वरम स्थित घर पर इस संस्कृति के रंग बिखेरता रहा है। राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठोड़ ने संदेश देते हुये कहा आज के महोत्सव की तरह हम सभी को एकजुटता के साथ विकास कार्यो के लिये प्रयास करना चाहिए। आमंत्रित परिवारजनों ने पतंग उड़ाई व गजक, रेवड़ी,तिल, गुड़, ज्वार, बाजरा आदि से घर पर बने व्यंजनों का लुत्फ़ लिया।छो...