राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF 2025) का होगा भव्य आयोजन, जोधपुर करेगा मेजबानी, ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में होगी अवॉर्ड नाइट

नेशनल । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF), जिसे फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FFSI) नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त है, अपने 11वें संस्करण के साथ लौट रहा है जिसका आयोजन 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के आयनॉक्स पीवीआर रॉयल अंसल प्लाजा और मेहरानगढ़ किला में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।उद्घाटन समारोह आईनॉक्स सिनेमा, रॉयल अंसल प्लाज़ा में आयोजित होगा। यह भव्य और यादगार आयोजन सिनेमा प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए एक खास अवसर होगा। इस वर्ष, फेस्टिवल की थीम "सिनेमास्थान: पैनोरमा ऑफ सिनेमा इन राजस्थान" रखी गई है, जिसके अंतर्गत राजस्थान में फिल्माई गई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के पोस्टर्स की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी सभी के लिए निःशुल्क होगी, जिससे सिनेमा प्रेमियों को राजस्थान के सिनेमाई इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। फेस्टिवल का यह 11वां संस्करण न केवल राजस्थान के समृद्ध सिनेमा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा, बल्कि यह RIFF की सिनेमा को बढ़ावा देने की 10 वर्षों की यात्रा का भी प्रतीक होगा। राजस्थानी सिनेमा को विशेष स्थान - राजस्थान...