मुख्य जीएसटी आयुक्त (दिल्ली क्षेत्र) के कार्यालय की ओर से स्पष्टीकरण, ‘विभाग का कोई भी अधिकारी अनुमति के बिना व्यापारियों और दुकानदारों के परिसरों का दौरा करने के लिए अधिकृत नहीं है ; कोई भी कठिनाई होने पर फोन नंबर 011-23370115 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं’


मीडिया के ए‍क वर्ग में इस आशय की जानकारी दी गई है कि कुछ अवांछित तत्‍वों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर जीएसटी के नाम पर दुकानदारों और ग्राहकों से पैसा ऐंठने की कोशिश की है। मुख्य जीएसटी आयुक्त (दिल्ली क्षेत्र) के कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि विभाग संक्रमण काल में केवल दुकानदारों और व्यापारियों को सहूलियत देना चाहता है। विभाग का कोई भी अधिकारी अनुमति के बिना व्यापारियों और दुकानदारों के परिसरों का दौरा करने के लिए अधिकृत नहीं है। कोई भी कठिनाई होने पर केन्द्रीय राजस्व भवन, आई. पी. एस्टेट, नई दिल्ली में फोन नंबर 011-23370115 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


*****

वीएल/आरआरएस/एसएस- 2009

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन