मुख्य सचिव अशोक जैन का सर्व श्री महेश व्यास, महावीर सोनी आदि ने माला पहना एवं शॉल ओढ़ाकर किया अभिनन्दन
वरिष्ठ आई.ए.एस.अधिकारी श्री अशोक जैन के राजस्थान सरकार के नए मुख्य सचिव बनने पर शासन सचिवालय में सोमवार को कर्मचारी नेतागण ने उनके कक्ष में जाकर उन्हें बधाई दी। श्री जैन का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी नेता सर्व श्री महेश व्यास, मेघराज पंवार, महावीर कुमार सोनी, विनोद पनिया आदि सब शामिल रहे|