23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी को चढ़ाया 29 किलो का निर्वाण लड्डू अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की प्रेरणा से, मुनि पीयूष सागर एवं गणिनी आर्यिकागौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में मनाया निर्वाण महोत्सव
नीर गंध अक्षतान पुष्प .............................. .........
जयपुर। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर में शनिवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का2869 वां निर्वाण महोत्सव मनाया गया।
समिति मंत्री हेमंत सोगानी ने बताया की पदमपुरा अतिशय क्षेत्र में पूज्य अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज की मंगल प्रेरणा एवंआशीर्वाद से मुनि पीयूष सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में शनिवार को प्रातः 6 बजे से निर्वाणमहोत्सव मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम श्रीजी के स्वर्ण एवं रजत कलशो से कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। जिसके पश्चात्भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का अष्ट द्रव्य (जल, चन्दन, अक्षत, पुष्प, नैवेघ, दीप, धुप, फल, अर्घ) से पूजन किया गया जिसके पश्चात्जयमाला महार्घ चढ़ाया गया। इस बीच मुनि पीयूष सागर महाराज और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल प्रवचन हुएजिसमे मुनि श्री ने कहा की " आज निर्वाण महोत्सव है हम सब मिलकर उनका निर्वाण महोत्सव मना रहे है जिन्होंने अपनी तप, त्यागऔर साधना से मौत पर विजय पाई है और इसे एक महोत्सव के रूप में स्वीकार कर अपने अंतर्मन का आत्मकल्याण किया है। हमे भीऐसी भावना भानी चाहिए और अपने अंतर्मन का आत्मकल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। धर्म वो नहीं जिसमे पीड़ा हो धर्म तो वह हैजिसके करने से ख़ुशी मिले। भगवान पार्श्वनाथ स्वामी ने भी अनेको उपसर्ग सहन कर अपना आत्मकल्याण किया। ऐसे चिंतामणिपार्श्वनाथ भगवान का जीवन ही प्रेरणा दायक है, जिनके पदचिन्हो पर चैनल का सदैव प्रयास करना चाहिए।
समिति अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया की निर्वाण महोत्सव के शुभावसर पर शनिवार को अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज के 29 वेंवर्षायोग के अवसर पर निर्वाण दिवस पर 23 वें तीर्थंकर भगवान को 29 किलो का निर्वाण लड्डू, नीर गंध अक्षतान पुष्प .... मत्रोच्चारएवं निर्वाणकाण्ड पाठ के पठन के साथ जयकारो की बीच चढ़ाया गया। अंत में पुण्यशाली परिवार द्वारा पार्श्वनाथ स्वामी की 29 दीपोसे मंगल आरती की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें