’राजस्थान को दो पर्यटन अवार्ड मिले’


जयपुर। राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो राष्ट्रीय अवार्ड मिले है। राजस्थान पर्यटन सूचना केन्द्र नई दिल्ली के सहायक निदेशक श्री आर.के. सैनी ने ये अवार्ड श्रीलंका के पर्यटन मंत्री श्री जॉन अमेरत्तनास और होटल उद्यमी श्री पुनीत पूरी से ग्रहण किये।

ये अवार्ड बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवेल मार्ट में दिये गए। राजस्थान को यह अवार्ड ’हेरिटेज डेस्टिनेशन ऑफ ईयर’ और ’बेस्ट डेस्टिनेशन प्रमोशन’ श्रेणियों में मिले है।
ट्रैवेल मार्ट में राजस्थान का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रतिभागियों ने विश्व पर्यटन नक्शे पर राजस्थान की जबर्दस्त उपस्थिति को सराहा और कहा कि देश विदेश का हर पर्यटक अपने जीवन मे बार बार राजस्थान की सैर पर आना चाहता है। मार्ट में राजस्थानी साहित्य का भी वितरण किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन