वीर शासन जयन्ती पर्व और आर्यिका 105 विशिष्टमति माताजी दीक्षा दिवस समारोह सोमवार को
गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ का 48 वा चातुर्मासस्थापना समारोह 8 जुलाई को
जयपुर शहर में पहली बार होगा आर्यिका संघ का चातुर्मास, 48 वें चातुर्मास में होगी 48 मंगल कलशो की स्थापना
जयपुर। छोटी काशी के नाम से विख्यात स्मार्ट सिटी जयपुर शहर महानगर में इस वर्ष पहली बार शहर की धरापर दक्षिण भाग सांगानेर संभाग के प्रताप नगर में स्तिथ सेक्टर -8 के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेंगुजरात गौरव, आचार्य रत्न निर्मल सागर महाराज की सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमतिमाताजी का 48 वा पावन वर्षायोग होने जा रहा है जिनके चातुर्मास के मंगल कलशो की स्थापना शनिवार 8जुलाई को प्रताप नगर के सेक्टर - 10 में स्थित मोहनलाल चंद्रा देवी मेमोरियल ट्रस्ट भवन पर दोपहर 12.15बजे एक भव्य समारोह में होगा जिसमे देश भर के सैकड़ो श्रद्धालुगण भाग लेंगे।
चातुर्मास समिति अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन और मंत्री महेंद्र महेश सेठी ने बताया की गणिनी आर्यिका रत्नविशुद्धमति माताजी सहित संघ में विराजमान 11 अन्य माताजी का भी चातुर्मास इस वर्ष प्रताप नगर सेक्टर - 8जैन समाज को प्राप्त हुआ है। इस चातुर्मास की पावन बेला की शुरुवात शनिवार, 8 जुलाई को दोपहर 12.15 बजेध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होगी जिसमे श्रेष्ठीगण परिवारजन की और से ध्वजरोहण पूजन, कलश स्थापन केसाथ ध्वजरोहण किया जायेगा जिसके पश्चात् दोपहर 1:15 बजे भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोहका शुभारम्भ होगा जिसमे मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन, स्वागत उद्बोधन, अतिथि आदरसत्कार, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट, समिति और समाज की और चातुर्मास निवेदन, आर्यिका विज्ञमतिमाताजी के उद्बोधन, गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमति माताजी के मंगल प्रवचन के पश्चात् चातुर्मास स्थापनाकी क्रियाएँ प्रारम्भ होगी।
मुख्य कलशो सहित 48 मंगल कलशो की होगी स्थापना
चातुर्मास समिति के प्रचार मंत्री बाबूलाल जैन ने बताया की गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमति माताजी ससंघके 48 वें वर्षायोग के शुभावसर पर 48 परिवारजन 48 मंगल कलश स्थापित करेंगे साथ इन कलशो के आलावा 3रत्नत्रय ( सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चारित्र) 2 गुरु पूर्णिमा कलश सहित 2 प्रमुख गणधर वलयस्त्रोत कलशो की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ शनिवार 8 जुलाई को होगी।
रविवार, 9 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव
सयोजक सुनील साखूनिया ने बताया की रविवार को प्रातः 7.30 बजे से गुरुपूर्णिमा महा पावन पर्व के शुभावसरपर मोहनलाल चंद्रा देवी मेमोरियल ट्रस्ट भवन पर " गुरु पूर्णिमा महोत्सव " का आयोजन किया जायेगा। जिसमेश्रद्धा - भक्ति के साथ महोत्सव मनाया जायेगा और गुरु माँ के चरणों का भक्ति प्रक्षालन विशेष कलशो से कियाजायेगा।
सोमवार 10 जुलाई वीर शासन जयन्ती पर्व और आर्यिका 105 विशिष्टमति माताजी दीक्षा दिवस समारोह
सयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया की सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से वीर शासन जयंती पर्व और आर्यिकाविशिष्टमति माताजी का आर्यिका दीक्षा दिवस पर्व मनाया जायेगा जिसमे गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजीद्वारा वीर शासन जयंती पर्व के महत्व का वर्णन किया जायेगा और मंगल प्रवचन होंगे।
सयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया की सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से वीर शासन जयंती पर्व और आर्यिकाविशिष्टमति माताजी का आर्यिका दीक्षा दिवस पर्व मनाया जायेगा जिसमे गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजीद्वारा वीर शासन जयंती पर्व के महत्व का वर्णन किया जायेगा और मंगल प्रवचन होंगे।
15 दिवसीय गणधर वलय स्त्रोत सेमिनार 11 जुलाई से
प्रचार मंत्री अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की मंगलवार 11 जुलाई से 15 दिवसीय गणधर वलय स्त्रोत सेमिनारका आयोजन किया जायेगा जिसमे श्रावक और श्राविकाओं को ज्ञान की गंगा के रस पान को चखने का सुनहराअवसर पूज्य माताजी ससंघ सानिध्य में प्राप्त होगा जिसका उद्घाटन मंगलवार 11 जुलाई को प्रातः 7.30 बजेहोगा।