संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरे मन में अनगिनत भाव है और मेरे हाथ में उन भावों की अभिव्यक्ति करते मेरे शब्द : अंशु हर्ष

चित्र
जयपुर। बुक क्लब, जवाहर कला केंद्र में अंशु हर्ष द्वारा लिखित कविता संग्रह 'समंदर - द ओशन'  के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका अंग्रेजी अनुवाद डॉ अशोक तिवारी द्वारा किया गया है । समंदर - द ओशन एक कविता संग्रह  है जिसका कवर पेज मनीष मूंदरा द्वारा चित्रित है। कार्यक्रम का संचालन  डॉ  सुधीर सोनी ने किया। न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास (माननीय अध्यक्ष - राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग) और श्याम सुंदर बिसा (आईएएस (सेवानिवृत्त) माननीय सीनियर फेलो एचसीएम रिपा (ओटीएस)) की सौम्य उपस्थिति में कविता संग्रह  का विमोचन  किया गया। अतिथि वक्ता डॉ. मालाश्री लाल (दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व डीन), डॉ. अशोक तिवारी (पूर्व प्रमुख अंग्रेजी विभाग - राजस्थान विश्वविद्यालय) और डॉ. डी.पी. अग्रवाल (पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार) ने पुस्तक की एक संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुत की जहां उन्होंने संक्षेप में लेखक की भावनाओं के वर्णन के साथ कुछ कविताएं जैसे "मन का पंछी" (द हार्ट  - अ बर्ड) , "अनजानी आस" (एन अननोन होप) , "नन्ही लड़की" ( अ यंग गर्ल) , "पेड...

स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल के सानिध्य में देश की पहली दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक पुष्कर में

चित्र
जयपुर। स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल संस्था के तत्वावधान में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा । खास बात यह है कि देश मे पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भारत के 16 राज्यो के 200 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रावत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुरूप दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही धार्मिक नगरी पुष्कर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह पहला अवसर है जब पुष्कर जैसे छोटे से कस्बे में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के उन प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पैराओलंपिक खेलो के लिए तैयार करना है । ऐसे आयोजन के माध्यम से हम उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व के अलग अलग देशों में जाकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे । बोर्ड के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र महावर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोग...

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जारी किया चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल (JIFF 2022) का पोस्टर, 7 से 11 जनवरी 2022 को होगा आयोजन

चित्र
जयपुर। 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के चौदहवें संस्करण के पोस्टर का सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह  ने विमोचन किया। पोस्टर विमोचन का आयोजन मंत्री जी के निवास पर किया गया। इस मौके पर जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज भी मौजूद थे। इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की जिफ में मैं पिछले साल भी आया था इस बार भी आऊंगा. जिफ से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. दो देशों की संस्कृति का आदान प्रदान होता है. ये रहेगा ऑनलाइन फिल्मों की स्क्रीनिंग का शिड्यूल 8 जनवरी को 26 देशों की 70, 9 जनवरी को 24 देशों की 68, 10 जनवरी को 21 देशों की 66 और 11 जनवरी को 22 देशों की 69 फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन शिड्यूल की गई फिल्में 24 घंटे यानि अगले दिन की रात 12 तक लाइव रहेंगी जिन्हें जिफ की वेबसाइट https://www.jiffindia.org/ पर देखा जा सकता है। ऑयनॉक्स में दिखाई जाएंगी अवार्डेड फिल्में जीटी सैंट्रल स्थित ऑयनॉक्स में फिल्मों की स्क्रीनिंग का सिलसिला सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगा। यहां दिखाई जाने वाली कुल 108 फिल्...

कुछ फिल्मों में हंसाया तो कुछ ने दी शिक्षा, ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों की रही भीड़

चित्र
आगरा। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सोमवार को दर्शकों ने देशी-विदेशी फिल्मों को सराहा। कुछ फिल्मों ने दर्शकों को हंसाया तो कुछ ने शिक्षा दी। सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार भी किए।  जेडी ओडीटोरियम, खंदारी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन एक दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इसमें डाक्यूमेंट्री फिल्म, शार्ट फिल्म, फीचर फिल्में भी रही। ये फिल्में अपने देश के अलावा अफ्रीका, अफगान, ईरान की थी। ये विदेशी भाषा में फिल्मों के अलावा लाक डाउन फिल्म तो अवधी भाषा में थी।  दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे। उन्होंने कहा कि साहित्य के तरह फिल्में भी साहित्य का दर्पण होती हैं, जो समाज में होता है, वह फिल्मों में दिखाई देता है। फिल्मों के माध्यम से हम वर्तमान समाज को दिखाते हैं, वहीं संवेदनाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ एकता, समरता का संदेश भी फिल्मों से दिया जाता है। डॉ आंबेडकर विवि के आईटीएचएम संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश मिश्र का कहना था कि इस महोत्सव से आगरा को सांस्कृतिक क्षेत्र में नई दिशा मिली है। संरक्षक रंजीत...

जयपुर में आयोजित हुआ Jashn-e-Jaipur, RBQ Club लाया Superb Women Award

चित्र
जयपुर में आयोजित हुआ Jashn-e-Jaipur। RBQ Club लाया Superb Women Program।  अवॉर्ड शो हुआ जिसमें महिलाओं को उनकी प्रतिभाओं को देखकर सम्मानित किया गया | प्रोग्राम Hotel Mystic Falls मानसरोवर में 24 दिसंबर को दोपहर में हुआ | साथ में Christmas और New Year pre celebration की मस्ती और खूब सारा एंजॉयमेंट भी हुआ | इस प्रोग्राम की चीफ गेस्ट श्रीमती मूर्ति मीना और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रहे पूनम खंगारोत, डॉक्टर शालिनी माथुर, भारती खंडेलवाल, ममता शर्मा, नीलम सक्सेना, नीरा राजवंशी, शालिनी विजय, मनजीत अरोड़ा, महावीर कुमार सोनी, हरीश तहिलयानी और पूजा माथुर, स्पेशल गेस्ट में रहीं श्रीमती उषा श्री और श्रीमती मधुलिका सिंह। कार्यकारिणी में रहे पूजा, उषा और आयशा रहे।  RBQ क्लब की फाउंडर श्रीमती अमृता जी ने बताया कि 51 महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें Superb Women Award दिया गया | सम्मानित महिलाओं के नाम हैं  मूर्ति मीना, पूनम खंगारोत, उषा श्री, अम्बालिका शास्त्री, अमृता श्री, अनीता अग्रवाल, अनीता मीणा, आयशा परिहार, अर्चना मीणा, आशा अरोरा, भारती खंडेलवाल, चारु शर्मा, डॉक्टर सुमन टांक, डॉ...

मिस्टर इंडिया, मिस इंडिया, मिसेज इंडिया एंड टीन एज इंडिया और किड्स इंडिया इंडियन बॉलीवुड क्राउन सीजन 3 का फिनाले सम्पन्न हुआ

चित्र
मिस्टर इंडिया, मिस इंडिया, मिसेज इंडिया एंड टीन एज इंडिया और किड्स इंडिया इंडियन बॉलीवुड क्राउन चैप्टर 3 सीजन 3 का फिनाले जयपुर के जयपुर होटल एंड रिजॉर्ट मैं हुआ जिसमे पूरे भारत से 80 प्रतिभागियों  ने भाग लिया।  शो फाउंडर योगेश जोशी ने बताया की जितने भी प्रतिभागी शो में आये उनको आगे जा के टीवी सीरियल एल्बम सॉन्ग वेब सीरीज  में काम दिया जाए गा ताकि वह अपने सपनो को  पूरा कर सके,  जिसमे मिस्टर इंडिया विनर धीरज सोनी को दिया गया  फर्स्ट रनर-अप आकाश तिरलोकचंदानी सेकेंड रनर-अप हार्दिक देशनी वाही मिस कैटगरी मैं  मिस इंडिया विनर सलोनी बिश्नोई को मिला, फर्स्ट रनर-अप नंदनी सिंह ,सेकेंड रनर-अप सिम्मी जैन वाही मिसेज कैटेगरी में  मिसेज इंडिया कविता गजराज, मिसेज रनवे मॉडल विजेता तृष्णा काकाती ,मिसेज ब्रांड एंबेसडर सोनिया देब, प्रथम उपविजेता सपना फुतेला, द्वितीय उपविजेता गरिमा मिश्रा मिस्टर टीन एज विनर बिक्रम सिन्हा, फर्स्ट रनर-अप वीर राठौड़, द्वितीय रनर-अप वंश शर्मा मिस टीन एज विनर दिपांजलि भट्टाचार्य, फर्स्ट रनर-अप प्रिया सरैया, द्वितीय रनर-अप जंकर, मिस्टर किड्...

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

चित्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क ,  कारखियां ,  वाराणसी में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखी।  30  एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण लगभग  475  करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें प्रतिदिन  5  लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी। प्रधानमंत्री ने बनास डेयरी से जुड़े  1.7  लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में लगभग  35  करोड़ रुपये का बोनस डिजिटल रूप से अंतरित किया। प्रधानमंत्री ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र ,  रामनगर ,  वाराणसी के लिए बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित एक पोर्टल और लोगो लॉन्च किया ,  जो दुग्ध उत्पादों की अनुपालन मूल्यांकन योजना के प्रति समर्पित है। जमीनी स्तर पर भूमि के मालिकाना अधिकार से संबंधित समस्याओं में कमी लाने के एक अन्य प्रयास में ,  प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के ...

भाजपा 2023 के विजय संकल्प को पन्ना, बूथ, मंडल, मोर्चा इत्यादि सभी इकाइयों की मजबूती से सुनिश्चित कर प्रचंड जीत का इतिहास रचेगीः डॉ. सतीश पूनियां

चित्र
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 26 दिसंबर तक आदिवासी अंचल व मेवाड़ क्षेत्र दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 23 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। डॉ. पूनियां का चार दिवसीय प्रवास पर इन 6 जिलों में जिला बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद, खेलकूद प्रतियोगिता समापन इत्यादि कार्यक्रमों में शामिल होने के कार्यक्रम हैं। डॉ. पूनियां आज 24 दिसंबर को डूंगरपुर जिले के प्रवास पर हैं, जहां दर्जनों से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके भव्य स्वागत के कार्यक्रम किए गए, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य किया और स्कूली बच्चों से मुलाकात कर बातचीत की। वहीं डॉ. पूनियां ने डूंगरपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या इत्यादि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. पूनियां ने आज सुबह डूंगरपुर प्रवास पर प्रस्थान करने से पहले उदयपुर के धूलेव गाँव में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ भगवान श्री ...

ताजनगरी आगरा में लगातार तीसरे वर्ष फिर से होगी देश-विदेश की सार्थक फिल्मों की स्क्रीनिंग और अवार्ड्स नाईट

चित्र
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान , डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनरतले 'जीटिफ-2021' फ़िल्म फ़ेस्टिवल का तृतीय वर्ष का  आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा है। अभी हाल ही में जो उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने का एलान हुआ है, और माहौल बनना शुरू हो गया है, 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' जो कि पिछले वर्ष काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश-विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल फिर से होने जा रहा है, ताजनगरी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने वाला है। यह 26 से 28 दिसंबर 2021 तक चलेगा। फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 8 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत आठ विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।  फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 8 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दि...

29 से 31 दिसंबर 2021 को आयोजित होने जा रहा है मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 का फ़ीनाले, बरकेशिया एथनिक के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में रीयल ज्वैलरी के साथ हुआ लुक लॉन्च

चित्र
जयपुर। 29 से 31 दिसंबर 2021 को आर के इवेंट्स व रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से "स्वस्थ नारी, शसक्त नारी" थीम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 के लिए रविवार को वैशाली स्थित पेंटागन  कल्ब में लुक लॉन्च एवं जयपुर फाईनल ऑडिशन एवं इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया, जहाँ शहर भर से आई मॉडल्स ने ब्लैक वन पीस टॉप व ब्लैक हिल्स को कैरी कर कैट वॉक की और अपने हुनर से सबको इम्प्रेस किया। डिफरेंट राउंड्स में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया, फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग व गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्र्द प्रताप सिंह, पी.एम. ज्वैलर्स के ऑनर महेन्र्द सोनी,बरकेशिया एथनिक के डायरेक्टर महेन्र्द चौधरी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, फोक सिगंर भवंरी देवी,समाज सेवी पवन गोयल ,जेडी महेश्वरी ,श्याम लाल गुप्ता, पेंटागन के ऑनर आभास भटनागर, जी एम कृष्णा शुक्ला ने अपने आशीर्वाद वचनों में कहा कि जयपुर में ...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में होगी राजस्थान की 11 फिल्मों की स्क्रीनिंग, पांच हिन्दी, दो राजस्थानी, तीन अंग्रेजी और एक हिन्दी-अंग्रेजी भाषा की होंगी फिल्में

चित्र
जयपुर । 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौदहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 11 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि ये फिल्में 4 मिनट से लेकर 96 मिनट की अवधि तक की होंगी जिनके जरिए कई मूल्यवान सामाजिक संदेश ,  बेहतरीन संगीत और दिलकश कहानियां सुनने ,  समझने और देखने का मौका मिलेगा। इन प्रदर्शित की जाने वाली 11 फिल्मों में से पांच हिन्दी ,  दो राजस्थानी ,  तीन अंग्रेजी और एक हिन्दी-अंग्रेजी भाषा की होंगी। खास बात ये है कि ये सभी फिल्में पहली बार ही किसी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेंगी. तीन होंगी डॉक्यूमेंट्री फिल्में   डॉ. भवानी सिंह राठौड़ और रोहित गुप्ता की हिन्दी भाषा की ‘एक राजपूत किसान द रियल स्टोरी’ ,  जाने-माने रंगकर्मी और फिल्मकार जयरूप जीवन की अंग्रेजी भाषा में ‘नोरा रिचर्ड्स’ और देवेश पंवार की अंग्रेजी भाषा की ‘द इंटर रिलेशनशिप बिटवीन पॉपूलेशन एंड क्लाइमेट चेंज’।   तीन होंगी फीचर फिक्शन और तीन शॉर्ट फिक्शन   हेमन्त सिरवी की हिंदी...

जयपुर के अजित सोनी को ग्लोबल फेम अवॉर्ड 2021 से सम्मानित

चित्र
जयपुर।  शहर के अजित सोनी को कोविड की महामारी में घरो में उत्कृष्ट मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ग्लोबल फेम अवॉर्ड 2021 से सम्मान्नित किया गया। कोलकाता के होटल हॉलिडे इन में आयोजित एक समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु ग्रोवर द्वारा यह पुरस्कार मेडीलाइव होम हेल्थ केयर संस्था के डायरेक्टर अजीत सोनी को दिया गया।  मेडीलाइव होम हेल्थ केयर द्वारा कोविड महामारी के दौरान घरो में ऑक्सीजन सिलिंडर, आईसीयू बेड़, वेंटिलेटर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि सुविधाएं आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को  मुफ्त में तथा सक्षम परिवारों को निम्न दरों पर उपलब्ध करवाई गयी थी।  अजीत सोनी ने बताया की कोविड महामारी के समय हमारा एक ही लक्ष्य था की ज्यादा से जयादा घरो एवं परिवारों तक हमारी सेवाएं पहुंच सके ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचाई जा सके, इसके लिए एक यूनिवर्सल टोल फ्री नंबर वितरित किया गया था जिस पर कोई भी संपर्क करके सुविधाओं का लाभ ले सकते थे।