संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारे संस्कार हमारी पहचान है - सुपरस्टार रश्मिका मंदाना

चित्र
जयपुर। संस्कारों और आधुनिकता के बीच द्वंद को दर्शाती बालाजी मोशन पिक्चर्स की नई फिल्म "गुडबाय" से हिंदी फिल्मों में प्रवेश करने जा रही साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना का कहना है कि हमारे प्रत्येक रीति-रिवाज और संस्कारों के पीछे एक औचित्य पूर्ण तर्क है और हमें उनको मानना चाहिए। हमारी परंपराओं के साथ हमारी पुरातन संस्कृति जुड़ी हुई है। जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी संस्कार अपना महत्व रखते हैं। उनका कहना था कि मुझे अपनी पहली ही फ़िल्म फ़िल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रश्मिका ने बताया कि इस फ़िल्म में मैं तारा का रोल कर रही हूँ जिसकी जर्नी को ही इस फ़िल्म में दिखाया गया है। तारा कुछ खुले विचारों की आधुनिक लड़की है जिसे बेवजह के संस्कार पसंद नहीं है। लेकिन उसके पिता सभी सामाजिक व धार्मिक रीति-रिवाजों को मानने वाले हैं। तारा संस्कारों के खिलाफ नहीं बल्कि वो उनको निभाने के पीछे के तर्क को जानना चाहती है। उसकी यह जिज्ञासा ही उसके व उसके पिता के  मध्य बहस का कारण है।  रश्मिका का कहना था कि उसकी हर फिल्म की रिलीज के बाद उ...

असली भारत की परिभाषा और युवाओं के भीतरी रंगों का समावेश 'हिंदुत्व'

चित्र
7 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज़, धार्मिक रिश्तों पर बना ताना-बाना फिल्म 'हिंदुत्व' के सितारों से रूबरू हुआ जयपुर, फिल्म से जुड़े अनुभव किए साझा जयपुर। हिंदुत्व आज के युवाओं की कहानी है, ये एक ऐसे दोस्तों की कहानी है जो आज देश के हर कोने और गली में बस्ती है। जब मैंने इस स्क्रिप्ट के बारे में सुना तो मुझे लगा कि मेरा किरदार युवाओं से काफी कनेक्ट करेगा। ये कहना था टेलीविज़न शो रंगरसिया और सिया के राम फेम आशीष शर्मा का। मूल रूप से जयपुर के रहने वाले आशीष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिंदुत्व' के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर पहुंचे।  इस दौरान आशीष के साथ फिल्म के लीड एक्ट्रेस टेलीविज़न शो 'देवो के देव महादेव' फेम सोनारिका भदोरिया, शो 'क़ुबूल है' फेम अंकित राज और प्रोड्यूसर सचिन चौधरी ने मीडिया से फिल्म के अनुभव साझा किए। इस दौरान फिल्म को समर्थन दिखाने के उद्देश्य से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और जाट महासभा अध्यक्ष कुलदीप चौधरी भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने फिल्म को सहयोग करने के साथ ही हिंदुत्व के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता को अखंड रखने के लिए फिल...

केईआई रियल कबडडी लीग सीजन 2 का रंगारंग आगाज, ऑपनिंग सेरेमनी में पहुंची खेल और बॉलीवुड जगत से जुडी हस्तियां

चित्र
पहले दिन के मुकाबलों में जयपुर जगुआर और चंबल पाइरेट्स विजेता रहीं बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से खेलों को काफी प्रोत्साहन मिला हैः नेहा धूपिया युवाओं का कबडडी खेल के प्रति आकर्षित होना एक अच्छा संकेतः संग्राम सिंह जयपुर। बुधवार का दिन खेली प्रेमी जयपुरराइट्स के लिए बेहद खास रहा। एटलेंचर स्पोर्टस द्वारा आयोजित केईआई वॉयर एंड केबल रियल कबड्डी लीग सीजन 2 का आगाज एक रंगारंग समारोह राजनीति, बॉलीवुड और खेल से जुडी हस्तियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। लीग के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि उद्धाटन समरोह में विधायक और पूर्व एथलीट कृष्णा पूनिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और मशहूर पहलवान संग्राम सिंह जैसे बडी हस्तियों सहित उद्योगपति विजय जैन ने शिरकत की। इसके अलावा लविश चौधरी, सतीश, प्रमोद, श्वेता और जशन मौजूद रहे।  इस लीग के को फाउंडर नवीन चौधरी ने बताया कि पहले दिन मैच में दो मुकाबले हुए जिसमें जयपुर जगुआर ने जोधाना वारियर्स को हराया और दूसरे मुकाबले में चंबल पाइरेटस ने मेवाड मोन्क्स को शिकस्त दी।  जयपुर जगुआर और चंबल पाइरेट्स ने जीते मुकाबले ...

लायंस क्लब - मालवीय नगर द्वारा “समागम “कार्यक्रम में शिक्षको और चिकित्सकों को किया सम्मानित

चित्र
लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब 3233E1 के अंतर्गत लायंस क्लब मालवीय नगर जयपुर द्वारा “समागम “कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षको और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक और रीजन चेयर पर्सन एनजेएफ लॉयन तपेश कुमार जैन के अनुसार चिकित्सा वर्ग और शिक्षा वर्ग से उल्लेखनीय कार्य करने वाले क़रीब तीन दर्जन हस्तियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि फ़र्स्ट इंडिया और भारत 24 चैनल  के CMD जगदीशचंद्र रहे।  इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेलिब्रिटी गेस्ट एक्ट्रैस अवनी मोदी और एक्टर विक्रम कोचर भी मौजूद रहे । वे अपनी आगामी फ़िल्म मोदीजी की बेटी का प्रोमोशन करने जयपुर आए है। 14 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “मोदी की बेटी “की स्टारकास्ट ने लॉयन्स क्लब के कार्यक्रम में अचानक पहुँच कर सभी दिल जीत लिया। इस बात की जानकारी सिर्फ़ तपेश जैन को थी , तपेश जैन ने सभी क्लब मेंबर्स के साथ टीम को इंट्रोड्यूस कराया उनका मान सम्मान किया फ़िल्म की टीम मेंबर्स ने शिक्षकों डॉक्टरों के साथ ख़ूब मस्ती की सेल्फी खिंचाई। इस फ़िल्म का ट्रेलर दिख...

"बर्ड फ्रीडम डे" की नवीं वर्षगांठ पर सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ने मूक परिंदो की पिंजरों से आजादी का किया समर्थन

चित्र
जयपुर। "बर्ड फ्रीडम डे" की नवीं वर्षगांठ पर इस बार मूक परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज का समर्थन दिया सुप्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ने। बर्ड फ्रीडम डे अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन ने फिल्म अभिनेता गोविंदा से भेंट कर इस उन्हे अभियान से अवगत कराया। जहां गोविंदा ने इस कार्य को दिव्य प्रधान कहा और अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर बर्ड फ्रीडम डे के संस्थापक ने गोविंदा और उनकी धर्मपत्नी को बर्ड फ्रीडम डे की ड्राइंग शीट भेंट की। 

जेईसीआरसी में 278 टीमों के 800 से ज़्यादा विद्यार्थी खोज रहे हैं समस्याओं का समाधान

चित्र
- जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ टेक- ए - थॉन - विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान की खोज में जुटे विद्यार्थी  - विजेता टीम को मिलेगा 2 लाख रुपये का पुरस्कार  जयपुर। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में आईन्यूरॉन के सहयोग से 24 घंटे के हैकथॉन टेक- ए - थॉन 2022 का आयोजन हुआ जहां देश भर से आए 800 से ज़्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहें हैं | दो दिवसीय लगातार चलने वाली इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान खोज रहें हैं इन समस्याओं का बेस्ट समाधान देने वाली टीम को पुरस्कार मिलेगा। इंडस्ट्री और तकनीकी एक्सपर्ट इन समस्याओं को रिव्यू करेंगे।जेईसीआरसी ने पिछले 5 सालों में 40 से अधिक हैकथॉन आयोजित किए हैं जहां देश भर के 100 संस्थानों के 10 हजार से ज़्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया हैं और यहीं कारण हैं  कि जेईसीआरसी प्लेसमेंट के  शानदार ट्रैक रिकॉर्ड में हर साल एक नई ऊंचाई हासिल करता हैं साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाली प्लेसमेंट के औसत पैकेज में भी 35% -40% की वृद्धि हुई हैं |  जेईसीआरसी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि हमारी...

21 सितंबर से होगा केईआई वायर्स एंड केबल्स रियल कबड्डी लीग सीजन 2 का आगाज़

चित्र
जयपुर। रियल कबड्डी लीग सीजन 1 (आरकेएल) के सफल और शानदार आयोजन के बाद एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा सीजन 2 का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर में सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज में होने जा है। सीजन 2 को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ टीवी व स्पोर्ट्स टाइगर और यूट्यूब पर किया जाएगा। आरकेएल के सीईओ, शुभम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में 8 टीमें भाग ले रही है,ं जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा। 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे। डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में बॉलीवुड और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर लीग की शान में चार चार चांद लगाएंगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का ओपचारिक उद्घाटन करेंगे। फाइनल मुकाबले के...

फिर बरसेगा वैशाली में जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास का रंग रवि सूर्या ग्रुप के संग

चित्र
क्रेडाई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रवी सूर्या ग्रुप के चैयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया डांडिया महारास 2022 का विमोचन लोगों को बेहतरीन घर देने के साथ उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हम सदैव तत्पर: रविन्द्र प्रताप सिंह जयपुर। ईश्वर का हम पर आशीर्वाद है कि उसने हमें लोगों की सेवा करने के लिए चुना है। और हम हमारे प्रदेश के लोगों खासकर मध्यम आय वर्ग के लोगों को कम कीमत में सभी सुविधाएं से युक्त उच्च गुणवत्ता एवं लग्जरी फ्लैट देने के साथ उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। और इसी उद्देश्य के साथ रवि सूर्या ग्रुप खुशियों,आनंद उल्लास, उत्साह और भक्ति के महापर्व नवरात्रि फेस्टिवल को लोगों के साथ मना रहा है। यानी फिर बरसेगा वैशाली में जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास का रंग, रवी सूर्या ग्रुप के संग.... उक्त उदगार रवी सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवं क्रेडाई राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष तथा राजस्थान अफॉर्डेबल हाउसिंग डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने रवि सूर्य ग्रुप के सहयोग से आयोजित जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महाराज 2022 के पोस्टर विमोचन करते हुए व्यक्त किए।...

केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया मानव जीवन-वरदान या अभिशाप संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने मानव जीवन-वरदान या अभिशाप पोस्टर का विमोचन किया।कार्यक्रम संयोजक आलोक अग्रवाल एवं राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आगामी 18 सितम्बर को अपराह्न 3:30 बजे बिरला ऑडिटोरियम में  देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर डॉ.चिन्मय पांड्या मानव जीवन-वरदान या अभिशाप विषय पर आमजन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम से जुड़े समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि राणा सती नगर स्थित प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश जी पूनियाँ के आवास पर पोस्टर विमोचन करते हुये केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने स्वयं का जुड़ाव भी गायत्री परिवार के साथ बताते हुये संस्मरण साझा किये।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि वर्त्तमान में डॉ पंड्या अध्यात्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार की ज्यूरी के मेंबर भी है, जो कि समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व और गौरव की बात है क्योंकि पहले भारतीय है जो इस पुरस्कार की चयन समिति के सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय ...

प्रसिद्ध कानूनविद् डॉ. एच.सी. गनेशिया ने किया जेकेके ज्वैलर्स डांडिया महारास एवं स्टार ऑफ राजस्थान अवार्ड 2022 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जीवन में उल्लास उमंग और उत्साह के अवसर को ना गंवाए, आनन्द के साथ हर उत्सव को बनाए : गनेशिया  जयपुर। ईश्वर की देन है ये सुंदर मानव जीवन इसे भरपूर उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ आनंदमय बनाए। सुख दुःख जीवन का हिस्सा है हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सदैव आशावादी एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में आने वाले हर उल्लास उमंग और उत्साह के पलों को भरपूर तरीके से जीना चाहिए। उक्त उदगार विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के चांसलर एवं प्रसिद्ध कानूनविद् डॉ. एच.सी. गनेशिया जी ने नवरात्रि फेस्टिवल के तहत वैशाली नगर में आगामी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक  आयोजित होने वाले डांडिया महारास एवं स्टार ऑफ राजस्थान के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। श्री गनेशिया जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, त्यौंहारों के महत्व को साकार करते हुए पिछले 11 वर्षों से डांडिया महारास का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। जिससे  लोगों में खासकर महिलाओं एवं बच्चों में नवरात्रि महोत्सव के प्रति उर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। आयोजन के मुख्य सहयोगी जेकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर उपेन्द्र मौसूण ने बत...

वी फाउंडर सर्कल ने राजस्थान सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय | आई स्टार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

चित्र
जयपुर :  स्टार्ट अप कम्युनिटी वी फाउंडर सर्कल ने राजस्थान सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय आईस्टार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वी फाउंडर सर्किल के सह-संस्थापक श्री गौरव सिंघवी ओर नीरज त्यागी मौजूद रहे। साथ ही श्री आशीष गुप्ता, आयुक्त - सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और श्री तपन कुमार संयुक्त निदेशक और ओआईसी स्टार्टअप भी उपस्थित रहे। यह कदम न केवल एंजेल निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, बल्कि एक कदम आगे जाकर राजस्थान के लोगों को ख़ासकर आने वाली पीढ़ी को और छोटे शहरों के एंटरप्रेन्योरस को एंजेल निवेश और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में शिक्षित करने के लिए भी उठाया गया है। वी फाउंडर सर्किल के लिए, यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए एक कदम है। यह एमओयू पार्टनर्स, फाउंडर्स और एंजल इनवेस्टर्स को एक साथ लाने और राजस्थान के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को उनकी फंडिंग और मेंटरिंग जरूरतों को पूरा करके सशक्त बनाने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म इन्वेस्टर और स्टार्ट-अप मिक्सर है। यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने...

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद

चित्र
जयपुर। रविवार को सुबह बर्ड फ़्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 सितंबर को सनशाइन प्राइम मुहाना मंडी में बर्ड फ़्रीडम डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने पक्षियों की आज़ादी की इस मुहिम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह गर्व का विषय है कि इसकी शुरुआत नौ साल पहले विपिन कुमार जैन ने जयपुर से की थी और आज इसका संदेश पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गया है। कार्यक्रम को बर्ड फ्रीडम कैंपेन के फ़ाउंडर विपिन कुमार जैन और को फ़ाउंडर रुचिका जैन ने संबोधित किया ।  विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष 40 अधिक स्कूली बच्चों की एक बहुत बड़ी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका समापन हुआ।  जैन ने कहा नौवीं  वर्षगांठ के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ,कवि सम्मेलन में अनेक कवियों ने शिरकत की जिसमें सोसाइटी और स्कूली बच्चों समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया साथ ही तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बर्ड फ्रीडम कैंपेन को आगे बढ़ाने की भी शपथ ली। विपिन कुमार जैन ने बताया कि 11 सितंबर को सुबह 7 बजे से नौवाँ बर्ड फ़्...

फुल मार्क्स पब्लिकेशन ने टीचर डे पर101 सीबीएसई स्कूल प्रिसिपल का किया सम्मान, नैशनल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन प्री बोर्ड हुआ लॉन्च

चित्र
जयपुर । होटल रेडिसन ब्लू में फुल मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली (जयपुर रीजन) द्वारा टीचर्स डे पर एक सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे फॉर्मल डिप्टी सेक्रेटरी सीबीएसई से मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नेहा शर्मा ने आए व सभी प्रिसीपल को NEP द्वारा नई सिलेबस की चर्चा की गई आयोजित कार्यक्रम में NBSE प्री बोर्ड एग्जामिनेशन  (National Board of School Examination) को लॉन्च किया गया।   NBSE डायरेक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया की सीबीएसई की नई पैटर्न पर NBSE जो  प्री बोर्ड  पैटर्न पर आधारित एक्जाम  10 वी और 12 वी कक्षा के विशेष तैयारी के लिए एकमात्र मूल मंत्र है जिससे एक्जाम मैं स्टूडेंट को अच्छे अंक हासिल होंगे  ये NBSE  एक्जाम पूरे देश के सभी स्कूल बोर्ड की तैयारी सही ढंग से स्टूडेंट की जो कमी हो उससे समय पर तैयार कराई जाती है और और  साथ  ही फूल मार्क्स डायरेक्टर अश्वनी कपूर ने कहा कि फुल मार्क्स पब्लिकेशन एक लीडिंग पब्लिकेशन है और हिंदी बुक्स में महारत हासिल किया है साथ ही नर्सरी क्लास से 12वीं क्लास तक की सभी पुस्तकें प्रकाशित होती है सभी बुक्स गुणवत्ता प...

राजस्थान स्पोर्ट लीग द्वारा जयपुर में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, नव्या शर्मा रही सब-जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर

चित्र
जयपुर। राजस्थान स्पोर्ट लीग द्वारा जयपुरआगरा रोड जेम्स गार्डन में ज़ोनल डिस्ट्रिक्ट लेवल की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का चार सितंबर 2022 को आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री जैमन एसोसिएट के मालिक हरिशंकर शर्मा रहे। लीग में राजस्थान के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें नव्या शर्मा ने सब-जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड पदक हासिल किया। नव्या शर्मा  मूलतः सांगानेर की रहने वाली है और वर्तमान में आगर रोड जामडोलि क्षेत्र में रह रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वो छठी क्लास में केशव विद्यापीठ कन्या महाविद्यालय में पड़ रही है। नव्या शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी श्री सतीश शर्मा जो स्वयं एक पावर लिफ्टर है और अपना निजी जिम चलाते हैं उनको दिया व अपने स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान संतोषी शर्मा को दिया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर शर्मा और राजस्थान स्पोर्ट के जनरल सेक्रेटरी श्रीमान मुकेश जी ने नव्या शर्मा को बहुत बहुत बधाईयां दी और बताया नव्या शर्मा एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और आगे होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को कहा। श्री हर...

बेटी प्रीमियर लीग का हुआ समापन, अभिनेत्री जयाप्रदा और अभिनेता जोजो ने किया था शुभारंभ

चित्र
जयपुर/ भारत न्यूज टीवी प्राइम। बॉलीवुड कलाकारों और अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर्स ने प्रदेश की बेटियों के साथ क्रिकेट खेल वीमेंस एंपावरमेंट का संदेश दिया। राइशा इवेंट्स की ओर से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बेटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा और अभिनेता जोजो ने किया। उद्घाटन समारोह में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर ने शिरकत की। इसके अलावा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी संध्या अग्रवाल, चित्रा बाजपई, बिंदेश्वरी गोयल और रूपांजली देवधर ने मेंटर के रूप में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। आयोजक रमेश सारदा और अमित बोकड़िया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करके मंच प्रदान करना है, साथ ही देश के लिए महिला क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को तैयार करना है। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मुकाबले में सुरक्षा टीम ने पहले खेलते हुए 84 रन बनाए, पीछा करते हुए सम्मान टीम 76 ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच अंजली रही। दूसरे मैच ...