12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - RIFF 2026 की चौथी और अंतिम सूची जारी

- रिफ 2026 की आधिकारिक चयन की अंतिम सूची में कुल 12 फिल्मों का चयन किया गया है।
- रिफ 2026 फ़ोकस कंट्री - पोलैंड - पोलिश इंस्टिट्यूट : पोलिश फ़िल्म "चोपिन चोपिन" से होगा रिफ 2026 का आगाज़ , "लेटर्स फ्रॉम द वोल्फ़ स्ट्रीट" से होगा रिफ 2026 का समापन।
 - अभिनेता रजित कपूर द्वारा अभिनीत शार्ट फ़िल्मस का होगा प्रदर्शन , रहेंगे मौजूद।
-  रिफ 2026 में होगा भारत समेत 9 देशों  की 78 फ़िल्मों का प्रदर्शन 

राजस्थान पर्यटन विभाग  एवं  कला, साहित्य, संस्कृति विभाग , राजस्थान सरकार के सहयोग द्वारा एवं  स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड एवं भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और RIFF अवॉर्ड नाइट 2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट जोधपुर में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष RIFF 2026 का थीम है " सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान "। यह आयोजन राजस्थान में सिनेमा को प्रोत्साहित करने में रिफ की सफल यात्रा के एक दशक को भी चिह्नित करेगा।
12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2026 की अंतिम  सूची आज जारी की गई, जिसमें 12 फिल्मों को आधिकारिक रूप से RIFF प्रतियोगिता अनुभाग में चुना गया है, जिनमें 3 फीचर फिल्में और 9 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। इस तरह कुल 78 फिल्मों का आधिकारिक रूप से RIFF प्रतियोगिता अनुभाग में आधिकारिक चयन हुआ है। रिफ 2026 में  भारत के अलावा अमेरिका , यूके , फ्रांस , जर्मनी , इटली , सिंगापुर  और वेनेज़ुला जैसे देशों के फिल्ममेकर्स के फिल्मों का प्रदर्शन के साथ साथ - फिल्ममेकर्स मौजूद रहेंगे। इस वर्ष रिफ 2026 के लिए पोलैंड - पोलिश इंस्टिट्यूट को फोकस कंट्री बनाया गया है जिसके एम्बेसी ऑफिशल्स ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी मैं मौजूद रहेंगे।
तीसरी सूची में फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित फिल्में : इंटरनेशनल पोलिश फ़िल्म "चोपिन चोपिन" निर्देशक मिखाल क्विएचिंस्की, निर्माता मिखाल क्विएचिंस्की, यान क्विएचिंस्की, माल्गोर्ज़ाता फोगेल-गाब्रिश इंटरनेशनल पोलिश डॉक्यूमेंटरी "लिस्ती ज़ विल्चे / लेटर्स फ्रॉम द वुल्फ स्ट्रीट" निर्देशक अर्जुन तलवार, निर्माता कारोलीना श्मिगेल, यारोस्लाव वशेंदीबिल (यूनी-सोलो स्टूडियो) इंटरनेशनल यूके इंडिया फ़ीचर फ़िल्म "अ टीचर्स गिफ़्ट", निर्देशक आर्तुर रिबेइरो, निर्माता    एरिक ओलरनशॉ OBE
तीसरी सूची में नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित फिल्में: नेशनल शॉर्ट फ़िल्म "गेस्ट्स" निर्देशक कुणाल मेहता, निर्माता नमाशी चक्रवर्ती, पंजाबी शॉर्ट फ़िल्म (स्पेशल स्क्रीनिंग ) "बिरहा" निर्देशक पुनीत प्रकाश, निर्माता ग़ालिब दत्ता, नवनीत सिंह गुज्राल, नेशनल शॉर्ट फ़िल्म "शाम ही तो है (अ नाइट आफ्टर ऑल)", निर्देशक अंशुल अग्रवाल, निर्माता अंकिता जैन, एनीमेशन फ़िल्म "इंडियन वीमेन एटलस", निर्देशक सुनील धनखेर, निर्माता नेशनल फ़िल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, एनीमेशन फ़िल्म "यू-कियांग नांगबा" निर्देशक देवेंद्र कुमार चोपड़ा, निर्माता नेशनल फ़िल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, स्टूडेंट एनीमेशन फ़िल्म "फ़ौजी"  निर्देशक रॉबिन चौहान, निर्माता रोलिका सिंह, नेशनल शॉर्ट फ़िल्म "काकोरी" निर्देशक कमलेश के. मिश्रा,  निर्माता जसविंदर सिंह, आसामी शॉर्ट फ़िल्म "पत्रलेखा" निर्देशक और  निर्माता नम्रता दत्ता, शॉर्ट फ़िल्म नेशनल "लव का लव" निर्देशक इंदु शेखर, निर्माता रोहन कपूर
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं RIFF के फ़ाउंडर, सीईओ एवं फेस्टिवल डायरेक्टर श्री सोमेंद्र हर्ष ने कहा,“ इस वर्ष RIFF के 12वें संस्करण के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग , राजस्थान सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ है एवं मिराज सिनेमाज़ ने वेन्यू और मल्टीप्लेक्स पार्टनर के रूप में सहभागिता की है। 12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी 2026 को मिराज सिनेमाज़, ब्लू सिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर में आयोजित होगा। इसके बाद फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फ़ोरम, टॉक शो, वर्कशॉप, एग्ज़िबिशन, व्यूइंग रूम - ब्लैक बॉक्स इन रिफ फिल्म मार्केट और कई अन्य कार्यक्रम 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। RIFF की भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और रिफ अवॉर्ड नाइट-2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर में आयोजित होगी।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि