प्रदेश ओबीसी कांग्रेस की बैठक: मनरेगा में बदलाव पर विरोध, संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के सभी संभाग अध्यक्ष, जयपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों की गुरुवार को ओबीसी कार्यालय श्याम नगर पर बैठक हुई।
प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने बताया कि बैठक में कांग्रेस ओबीसी विभाग के पश्चिम भारत क्षेत्र प्रभारी रोहताश सिंह बेदी, नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राजस्थान प्रभारी चंदन ठाकुर, राजकमल राव एवं मोहित चौधरी ने पदाधिकारियों से संगठन मुद्दों पर वन टू वन चर्चा की और ओबीसी कांग्रेस को ब्लॉक और बूथ स्तर पर मजबूत करने तथा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में ओबीसी कांग्रेस राजस्थान के सभी सातों संभाग अध्यक्ष एवं जयपुर संभाग के जिला अध्यक्ष एवं जयपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में चेयरमैन हरसहाय यादव ने मनरेगा में बदलाव पर विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप लगाए। इस योजना में कांग्रेस ने जो लोगों के हित में प्रावधान किए थे, अब केंद्र सरकार ने उन पर कैंची चलाकर लोगों की आजीविका पर चोट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के समय शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना शुरू कर दिया है।
कुछ पदाधिकारियों ने ओबीसी समाज को संगठन में अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन महासचिव सागर मवार ने कहा कि बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई और आने वाले समय में किस प्रकार से संभाग और जिला स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति तैयार कर जल्द दिशानिर्देश जारी किए जाएँगे जिससे तमाम ओबीसी वर्ग की छोटी छोटी जातियों को संगठन में भागीदारी मिल सके और कांग्रेस ब्लॉक बूथ स्तर पर मजबूत हो।
मावर ने कहा प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन में जितने पद खाली हैं, उन्हें जल्दी भरा जाएगा। हम जल्दी ही भाजपा के खिलाफ जनता के मुद्दों पर सड़कों पर संघर्ष करेंगे।प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र महारा एड. ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष मोती लाल सँखला, अजीत सिंह महुवा, अमित कड़वासरा, लहरू लाल अहीर, अनुभव चंदेल, केसर कथात, उपाध्यक्ष भंवर लाल बिशनोई, श्रीमति कृष्णा सोलंकी, रोहिताश जांगिड, लोकेश सैनी, नरेंद्र मारवाल, महासचिव अरविंद जायसवाल, श्रीमती सरिता चौधरी, गजानंद कुमावत, उमराव यादव, सचिव अशोक यादव, रणजीत भार्गव, जिलाध्यक्ष खैराती लाल सैनी, शंकर बाजडोलिया, नानू राम कुमावत, राम कुमावत यादव, श्रीमती उमा सुथार सहित सेंकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें