राजस्थान विश्वविद्यालय में महिला लोक कला की धूम, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सराहा महिलाओं का हुनर
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय ‘राष्ट्रीय महिला लोक कला एवं शिल्प कार्यशाला’ के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान आयोजकों की ओर से उपमुख्यमंत्री का सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आई महिला कलाकारों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और कलाकारों से संवाद कर उनकी कलाकृतियों की सराहना की। उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और लोक कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारी महिला कलाकारों की लोक कला और पारंपरिक शिल्प के अद्भुत स्वरूप देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, बल्कि नई पीढ़ी भी हमारी समृद्ध कला और संस्कृति से रूबरू होती है। सरकार के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेदारी है कि कला और हेरिटेज को कैसे आगे बढ़ाया जाए। वही उन्होंने कहा की विश्वविद्यालयों में पारंपरिक कलाओं का संवर्धन किया जाना चाहिये इस दिशा में सरकार पूर्ण सहयोग करने को तैयार हैं ।
कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया समूह के सीईओ श्री पवन अरोड़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु अल्पना कटेजा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


.jpeg)



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें