रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल कप में RPC ने 7–6 से दर्ज की रोमांचक जीत

जयपुर के प्रतिष्ठित राजस्थान पोलो क्लब में आयोजित रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल कप का फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
मालार्पण टीम की ओर से मिर्ज़ा मोहम्मद बेग, रंशय पुरोहित, कुंवर प्रताप सिंह कनोटा और एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ऑफ जयपुर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और शुरुआती चक्करों में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश की। वहीं RPC टीम के खिलाड़ियों लोकेंद्र सिंह धीरावत, ठाकुर भवानी सिंह कालवी, ब्रिगेडियर मयूरध्वज सिंह तालाबगांव और विशाल सिंह ने बेहतरीन तालमेल के साथ मुकाबले को संतुलित बनाए रखा।
मैच के अंतिम चक्कर तक स्कोर लगभग बराबरी पर रहा, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बनी रही। निर्णायक क्षणों में RPC टीम ने संयम और रणनीति के साथ खेलते हुए 7 गोल किए, जबकि मालार्पण टीम 6 गोल तक ही पहुंच सकी।
मैच का संचालन अंतरराष्ट्रीय अंपायर मिस्टर जेसन डिक्सन और मिस्टर हॉवर्ड स्मिथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह मुकाबला न केवल खेल कौशल का बेहतरीन उदाहरण रहा, बल्कि जयपुर में पोलो खेल की समृद्ध परंपरा को भी दर्शाता नजर आया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि