उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने NH-68 सुदृढ़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दिए निर्देश
जोधपुर जिले में NH-68 डांगियावास–गुड़ा काकाणी–लूणी–समदड़ी सड़क पर चल रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें