राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप के फाइनल में जिंदल बेदला की रोमांचक जीत
जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब में आयोजित प्रतिष्ठित राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को खेला गया। यह टूर्नामेंट 19 से 25 जनवरी तक चला, जिसमें देश-विदेश के अनुभवी पोलो खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फाइनल मैच ऑप्टीमस अचीवर्स और जिंदल बेदला टीम के बीच खेला गया। ऑप्टीमस अचीवर्स की टीम में आर्यमान सिंह, सवीर मेहराज गोदारा, शमशीर अली और डैनियल ओटामेंडी शामिल रहे। वहीं जिंदल बेदला टीम का प्रतिनिधित्व राव हिम्मत सिंह बेदला, वेंकटेश जिंदल, फिल सेलर और सिद्धांत शर्मा ने किया।
मैच पूरे समय बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अंत तक दर्शकों को बांधे रखा। निर्धारित समय के अंत में मुकाबला 6–6.5 के स्कोर पर समाप्त हुआ, जिसमें जिंदल बेदला टीम ने जीत दर्ज कर राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप अपने नाम किया।
मैच के अंपायर की भूमिका मिस्टर जेसन डिक्सन और मिस्टर हॉवर्ड स्मिथ ने निभाई, जबकि रेफरी के रूप में मिस्टर सैंटियागो माराम्बियो उपस्थित रहे।
पुरस्कारों की घोषणा के दौरान जिंदल बेदला टीम की पोलो पोनी “रॉन्चेरा” को बेस्ट पोलो पोनी का खिताब दिया गया। वहीं फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राव हिम्मत सिंह बेदला को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) चुना गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें