मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की विधायकों, प्रत्याशियों के साथ मैराथन बैठकें, वर्ष 2026-27 के बजट सुझावों पर हुआ गहन मंथन

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आगामी वर्ष 2026-27 के बजट को विकासोन्मुखी और जनकेंद्रित बनाने की दिशा में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जिलेवार विधायकों और प्रत्याशियों से संवाद किया। उन्होंने अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, नागौर, डीडवाना-कुचामन, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, बहरोड़ और दौसा जिलों के विधायकों एवं प्रत्याशियों के साथ मैराथन बैठकें कर बजट के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। 

इस दौरान महिला, युवा, किसान और गरीब सहित सभी वर्गों के कल्याण से संबंधित योजनाओं और कार्यों के साथ-साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना सार्थक चर्चा की गई। जन आकांक्षाओं की पूर्ति राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है, इसको केन्द्र में रखते हुए बजट सुझावों पर मंथन किया गया। देर रात तक चली इन बैठकों में विधायकों और प्रत्याशियों ने बजट पर अपने सुझाव दिए। 

मुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं को दोगुनी रफ्तार से पूरा करते हुए नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान पर कार्य कर रही है। वहीं, कांग्रेस के पास राज्य सरकार के विरूद्ध कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह भ्रम और झूठ की राजनीति करती है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कुनीतियों से राज किया और भ्रष्टाचार का साम्राज्य खड़ा किया। उनके समय में कमीशन लेकर कार्य किया जाता था, जबकि भजनलाल सरकार में विकास का मिशन ही विजन है। 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 8 करोड़ जनता को निरंतर विकास कार्यों की सौगात दे रही है। इन सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ पूरा किया जा रहा है और हर योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुंचना सुनिश्चित किया जा रहा है। भजनलाल सरकार के गत 2 वर्षों के कार्यकाल में अन्त्योदय को गति मिली है। आगामी बजट भी इन्ही संकल्पों को साकार करने वाला होगा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि